मामा गोविंदा के साथ चल रहे विवाद को सुलझाएंगे कृष्णा अभिषेक, कहा- वे मेरे लिए बड़े मियां, हमें नहीं मानते अलग बात है, परिवार में...

By अनिल शर्मा | Updated: January 18, 2022 09:29 IST2022-01-18T09:02:27+5:302022-01-18T09:29:26+5:30

कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग विवाद को सुलझाने की बात कही है। कहा कि गोविंदा उनके लिए बड़े मियां है। वह जल्द ही मामले को सुलझाएंगे। यह बात उन्होंने द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में कही है।

krushna abhishek will settle the dispute with mama govinda the kapil sharma show | मामा गोविंदा के साथ चल रहे विवाद को सुलझाएंगे कृष्णा अभिषेक, कहा- वे मेरे लिए बड़े मियां, हमें नहीं मानते अलग बात है, परिवार में...

मामा गोविंदा के साथ चल रहे विवाद को सुलझाएंगे कृष्णा अभिषेक, कहा- वे मेरे लिए बड़े मियां, हमें नहीं मानते अलग बात है, परिवार में...

Highlightsकृष्णा ने द कपिल शर्मा शो पर गोविंदा का नाम लेते हुए कहा कि वह मेरे लिए बड़े मियां हैंकृष्णा ने शो पर दोनों परिवारों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की बात कही है

मुंबईः फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों ही परिवार के लोग एक-दूसरे से बात नहीं करते। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा के बीच काफी जुबानी जंग चले थे। सुनीत ने यहां तक कह दिया था कि जबतक जिंदा वह कृष्णा की मुंह तक नहीं देखेंगी।

हालांकि इस बीच कृष्णा ने एक बार फिर इन बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि वह जल्द ही मामले को सुलझाएंगे। यह बात उन्होंने द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में कही है। हाल ही में शो पर रवीना टंडन और कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की थी। इस दौरान कृष्णा ने रवीना टंडन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बड़े मियां, बड़े मियां काफी पसंद है। 

रवीना कृष्णा को ठीक करते हुए कहती हैं बड़े मियां, छोटे मियां। इसपर कृष्णा कहते हैं, 'छोटे मियां मेरे लिए बड़े मियां ही हैं।' इसके बाद मामा गोविंदा के साथ चल रहे झगड़े पर कृष्णा अभिषेक कहते हैं, 'मैंने जो कुछ भी सीखा है उन्हीं से सीखा है। यह अलग बात वह मुझे छोटे मियां नहीं मानते हैं। ठीक है, कोई बात नहीं फैमिली है। चलता रहेगा। करेंगे बात सॉल्व होगा। कोई प्रॉब्लम नहीं हैं।' 

कृष्णा और गोविंदा के बीच का विवाद  साल 2018 में शुरु हुआ था जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर कहा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि ये ट्वीट उनके पति के लिए किया गया है। जबकि कृष्णा ने बाद में साफ किया कि ये ट्वीट उनकी बहन आरती के लिए कश्मीरा ने किया था। लेकिन बात नहीं बनी और बात बिगड़ती चली गई। 

Web Title: krushna abhishek will settle the dispute with mama govinda the kapil sharma show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे