अभिनेता ने OTT को बताया हिंदी फिल्मों के लिए कब्रिस्तान, देखिए ट्विटर यूजर्स ने क्या दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Published: August 14, 2021 10:18 AM2021-08-14T10:18:04+5:302021-08-14T10:59:29+5:30

कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भुज पहले ही ओटीटी पर बड़ी छाप छोड़ चुकी है। इतिहास बन गया है। वहीं एक ने कहा- तो तुम्हारी साकारात्मक समीक्षा के बावजूद मिमी सुपर फ्लॉप हो गई??

krk tweet OTT graveyard for Hindi films see what Twitter users replied | अभिनेता ने OTT को बताया हिंदी फिल्मों के लिए कब्रिस्तान, देखिए ट्विटर यूजर्स ने क्या दिया जवाब

अभिनेता ने OTT को बताया हिंदी फिल्मों के लिए कब्रिस्तान, देखिए ट्विटर यूजर्स ने क्या दिया जवाब

Highlightsकमाल राशिद खान ने ओटीटी जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को हिंदी फिल्मों के लिए अच्छा नहीं बताया हैकेआरके ने ओटीटी को हिंदी फिल्मों के लिए क्रबिस्तान बताया हैकेआरके के ट्विट पर यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं

मुंबईः कोरोना महामारी के आगमन से ही देशभर में थिएटर ना खुलने की वजह से बॉलीवुड की अधिकतर बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं। कई तरह की बंदिशों को देखते हुए बड़े मेकर्स ओटीटी की तरफ ही रुख कर रहे हैं। हालांकि अब कुछ प्रतिबंधों के साथ थिएटर खुल रहे हैं । और कई बड़ी बजट की फिल्मों के थिएटर में  रिलीज होने की घोषणा भी हो चुकी हैं।

वहीं इस बीच  अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने ओटीटी जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को हिंदी फिल्मों के लिए अच्छा नहीं बताया है। स्वघोषित फिल्म समीक्षक केआरके ने यहां तक कह दिया है कि ओटीटी हिंदी फिल्मों के लिए कब्रिस्तान जैसा है। केआरके ने ट्वीट किया- ओटीटी हिंदी फिल्मों के लिए कब्रिस्तान है। पिछले 16 महीनों से एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। केआरके ने आगे लिखा कि मिमी एक अच्छी फिल्म है लेकिन वह भी सुपर फ्लॉप हुई।

कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भुज पहले ही ओटीटी पर बड़ी छाप छोड़ चुकी है। इतिहास बन गया है। वहीं एक ने कहा- तो तुम्हारी साकारात्मक समीक्षा के बावजूद मिमी सुपर फ्लॉप हो गई?? एक यूजर ने लिखा कि व्यापार के लिहाज से थिएरटिकल मूवी के लिए ओटीटी पैसा कमाने की जगह नहीं है। यह कम बजट की टीवी सीरीज और फिल्मों के लिए अच्छा है।

वहीं एक यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखा- अब नकली देशभक्ति से उभ चुके हैं। एक ने लिखा- अब बड़े सितारे कैसी भी फिल्म बनाएंगे और ओटीटी पर चिपका देंगे। एक अन्य ने कहा- ओटीटी फिल्म कैसे फ्लॉप हो सकती है क्योंकि निर्माता पहले ही फायदे में होते हैं।

Web Title: krk tweet OTT graveyard for Hindi films see what Twitter users replied

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे