'रवि किशन हार जाएंगे चुनाव', बॉलीवुड के इस एक्टर ने कहा-खत्म हो जाएगा उनका राजनीतिक करियर

By मेघना वर्मा | Published: May 10, 2019 08:55 AM2019-05-10T08:55:01+5:302019-05-10T08:55:01+5:30

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने भाषा से बातचीत में कहा था कि फिल्मी कलाकारों का राजनीति में आना कोई गुनाह नहीं है।

KRK says that ravi kishan going to lose election from Gorakhpur | 'रवि किशन हार जाएंगे चुनाव', बॉलीवुड के इस एक्टर ने कहा-खत्म हो जाएगा उनका राजनीतिक करियर

'रवि किशन हार जाएंगे चुनाव', बॉलीवुड के इस एक्टर ने कहा-खत्म हो जाएगा उनका राजनीतिक करियर

Highlightsरवि किशन गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। चुनाव जीतने के बाद वह गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नए मुकाम तक ले जायेंगे।

बॉलीवुड और भोजपुरी एक्टर से राजनीति में आए रविकिशन इन दिनों चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन रैलियों में भी बिजी है। वहीं बॉलीवुड के एक्टर ने ये दावा किया है कि रवि किशन इस बार को लोकसभा इलेक्शन हार जाएंगे। साथ ही उनका राजनीतिक सफर भी शुरु होते ही खत्म हो जाएगा। 

एक्टर, यू-ट्यूबर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट केकेआर ने दावा किया है कि रवि किशन इस बार का चुनाव हार जाएंगे। केकेआर ने ट्वीट करके लिखा है, 'मेरे सोर्स के मुताबिक रवि किशन गोरखपुर से ये चुनाव हार जाएंगे। इसका मतलब ये ही कि रवि किशन का राजनीतिक सफर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।'

बता दें रवि ने हाल ही में बयान दिया था कि वह ना तो नेता हैं और ना ही बनना चाहते हैं। चुनाव जीतने के बाद वह गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नए मुकाम तक ले जायेंगे। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने भाषा से बातचीत में कहा था कि फिल्मी कलाकारों का राजनीति में आना कोई गुनाह नहीं है।




 

एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आने वाले कलाकारों को लेकर लोगों की राय हमेशा नेगेटिव ही होती है। रवि किशन ने दक्षिण भारत के कामयाब अभिनेताओं/नेताओं एनटी रामा राव, जयललिता तथा राजनीति में कदम रखने वाली कई अन्य मशहूर हस्तियों का हवाला देते हुए कहा था कि अगर फिल्मी कलाकारों के सामने एक नेता के रूप में विश्वसनीयता का संकट होता तो यह सभी लोग देश की सियासत के इतिहास में अपना नाम दर्ज ना करा पाते।


 कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं रवि किशन

साल 2014 में जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके रवि किशन। रवि किशन के अलावा इस बार के चुनाव में मनोरंजन जगत से कई दिग्गज कलाकार खड़े हुए हैं। उनमें रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के साथ निरहुआ आदि शामिल हैं। 

Web Title: KRK says that ravi kishan going to lose election from Gorakhpur