कलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस के 13वें सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में 13 कंटेस्टेंट घर के अंदर है जिनके बीच टास्क की तना-तनी भी शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन राशन के लिए घर की नई मालकिन यानी अमीषा पटेल ने घर के अंदर एंट्री ली और माउथ टू माउथ राशन को पास करके उसे जमा करने का टास्क करवाया।
इस सीजन के इसी टास्क से ही लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरु कर दिया है। जहां एक तरफ फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसकी बुराई भी करते दिख रहे हैं। अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने ही बिग बॉस के इस सीजन को पॉर्न शो बता दिया है।
कमाल खान के ऑफिशियली पेज पर उन्हें ट्वीट करके किसी ने कहा कि केआरके बिग बॉस देख रहे हैं। इसी पर रिप्लाई करते हुए केआरके ने लिखा, 'हां मैनें बिग बॉस में पार्टिसिपेट किा था जो उस समय 9 बजे टेलीकास्ट होता था और फैमिली के लिए होता था कोई पॉर्न शो नहीं था जहां सब कुछ पब्लिसिटी के लिए होता हो। जहां लड़कियों को आदमियों के साथ बेड शेयर करना पड़ रहा है। प्रोड्यूसर्स इस बार फैंस के लिए लेट नाइट पॉर्न शो चला रहे हैं।'
वहीं अपने एक और ट्वीट में यूजर का जवाब देते हुए कमाल आर खान ने कहा, 'मैं इतना फालतू नहीं हूं जिंदगी में कि दो रूपये के लोगों के लिए बिग बॉस का 13वां सीजन देखूं जो हॉरिबल लोगों के लिए बना है।' केआरके अक्सर ही अपने विवादित बयान देते रहते हैं।
कमाल खान का ये ट्वीट सोशल मीडि पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग उनके इस ट्वीट को पसंद भी कर रहे हैं और ना पसंद भी। वहीं बता दें इस बार का बिग बॉस का कॉन्सेप्ट कुछ हटकर है। इस बार घर की मालकिन अमीषा पटेल को बनाया गया है जो घर के अंदर जाकर टास्क भी करवाएंगी और घर वालों की गलतियों पर उन्हें फटकार भी लगाएंगी।