बिना बोले ही जीता लोगों का दिल,तो सरोगेसी से पिता बनने पर झेला लोगों का गुस्सा, जन्मदिन पर जानिए तुषार कपूर के जीवन की रोचक बातें

By वैशाली कुमारी | Published: November 20, 2021 04:34 PM2021-11-20T16:34:57+5:302021-11-20T16:38:07+5:30

20 नवंबर 1976 को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र के घर एक ऐसे लड़के का जन्म हुआ जिसने अपनी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का खिताब जीता।

know interesting things about Tusshar Kapoor's life on his birthday | बिना बोले ही जीता लोगों का दिल,तो सरोगेसी से पिता बनने पर झेला लोगों का गुस्सा, जन्मदिन पर जानिए तुषार कपूर के जीवन की रोचक बातें

बिना बोले ही जीता लोगों का दिल,तो सरोगेसी से पिता बनने पर झेला लोगों का गुस्सा, जन्मदिन पर जानिए तुषार कपूर के जीवन की रोचक बातें

Highlights तुषार कपूर ने जब सन 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था इस फिल्म में उन्हेंने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड हासिल किया

20 नवंबर 1976 को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र के घर एक ऐसे लड़के का जन्म हुआ जिसने अपनी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद सभी को उनसे उम्मीदें बढ़ गई और लगा जैसे हिंदी सिनेमा को एक और बेहतरीन एक्टर मिल गया।

मगर अफसोस ऐसा हुआ नहीं, तुषार कि आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उनके नाम के आगे फ्लॉप स्टार किड का तमगा लग गया। तुषार कपूर  ने करीना कपूर के साथ डेब्यू किया था, आज यानी 20 नवंबर को अपने जीवन के 45वें पड़ाव पर पहुंच चुके तुषार कपूर ने जब सन 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था,  इस फिल्म में उन्हेंने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड हासिल किया।

लगातार फ्लॉप होती फिल्मों ने उनका सफर लगभग खत्म ही कर दिया था, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसी फिल्म आती है जिसने उनके करियर को एक नई पहचान दी। फिल्म थी गोलमाल जिसमें वे एक ऐसे अभिनेता बनकर उभरे जिसने बिना कुछ बोले ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। दरअसल फिल्म गोलमाल में तुषार ने एक गूंगे का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार इतना मजेदार था जिसने लोगों को खूब हंसाया।

फिल्मों से ज्यादा तुषार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चित रहे, तुषार ने जीनवनभर अविवाहित रहने का फैसला किया है, एक्टर ने कहा था कि वह खुद को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते इसलिए शादी करने में विश्वास नहीं रखते।

तुषार कपूर सेरोगेसी के जरिए लक्ष्य नामक बेटे के पिता बने हैं। इस बारे में तुषार ने मीडिया के दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जाने माने फिल्म मेकर प्रकाश झा के सजेशन पर ही सेरोगेसी से फादर बनने का फैसला लिया था। तुषार भले ही सिंगल पैरेंट की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी इसमें कमी नहीं की। वो पेरेंटिंग को एक अलग नजरिए से देखते हैं।

Web Title: know interesting things about Tusshar Kapoor's life on his birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे