Video: रणवीर से शादी के मेहमानों और साली को लेकर किया गया अनोखा सवाल, एक्टर ने दिया यूं रिएक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 4, 2019 11:04 IST2019-01-04T11:04:27+5:302019-01-04T11:04:27+5:30

रणवीर से कॉमेडियन कीकू शारदा यानी शो के बच्चा यादव ने ऐसे सवाल किए जिनके सवाल खुद एक्टर भी नहीं दे पाया।

kiku sharda ranveer singh video viral the kapil sharma show | Video: रणवीर से शादी के मेहमानों और साली को लेकर किया गया अनोखा सवाल, एक्टर ने दिया यूं रिएक्शन

Video: रणवीर से शादी के मेहमानों और साली को लेकर किया गया अनोखा सवाल, एक्टर ने दिया यूं रिएक्शन

बॉलीवुड गलियारों में बीते साल की नवंबर से अब तक दीपिका रणवीर की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं।   दीपिका- रणवीर ने 14-15 नवंबर को इटली में शादी की थी, और फिर मुंबई में शादी का रिसेप्शन भी दिया था। जिसके बाद रणवीर की फिल्म सिंबा ने पर्दे पर जमकर धमाल किया। ऐसे में हाल ही में फिल्म के प्रमोशन को लेकर वह शो द कपिल शर्मा के शो पहुंचे थे। यहां रणवीर से कॉमेडियन कीकू शारदा यानी शो के बच्चा यादव ने ऐसे सवाल किए जिनके सवाल खुद एक्टर भी नहीं दे पाया।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कीकू रणवीर से पूछा है कि आपकी शादी में आपकी साली नजर नहीं आई?' इस पर रणवीर ने उसकी तरफ आश्चर्य से देखा तो बच्चा यादव ने जवाब दिया साली यानी'भंसाली'। बस फिर क्या था रणवीर की तो हंसी छूट जाती पूरे सेट पर ठहाके गूंज उठे। वह कुछ भी बोल तक नहीं पाते हैं।

इतना नहीं इस मौके पर कीकू शारदा ने रणवीर और दीपिका की शादी में मुंबई वालों ने बुलाए जाने पर कई तरह के मजाक उड़ाया है। कीकू यह भी पूछने से बाज नहीं आए कि आखिर उनने और दीपिका ने 30 मेहमानों के नाम चुनने के लिए किसी लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया था या पर्चियां डाली थीं। इस वह मुस्कराते हुए कहते हैं ऐसा नहीं है हमने कुछ करीबी लोगों को बुलाया।

यहां मना रहे हैं हमीमून

अपने लिए निजी वक्त निकाल कर रणवीर और दीपिका नये साल पर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। अभी तक हर किसी को लग रहा था कि दोनों हनीमून के लिए श्रीलंका गए हैं कि अब कहा जा रहा है कि दोनों न्यूयॉर्क में हैं। साथ ही वहीं से दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन दोनों से दोनों ने निदी पलों के प्यार की खुशबू भी झलक रही है। 

Web Title: kiku sharda ranveer singh video viral the kapil sharma show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे