रेसलर प्रिया मलिक के गोल्ड जीतने पर KFC ने गलती से अभिनेत्री प्रिया को किया टैग, ऐक्ट्रेस का जवाब हुआ वायरल

By अनिल शर्मा | Published: July 26, 2021 09:21 AM2021-07-26T09:21:05+5:302021-07-26T10:00:27+5:30

हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी।

KFC mistakenly tagged actress Priya malik on Wrestler Priya Malik gold win in Hungary reply went viral | रेसलर प्रिया मलिक के गोल्ड जीतने पर KFC ने गलती से अभिनेत्री प्रिया को किया टैग, ऐक्ट्रेस का जवाब हुआ वायरल

रेसलर प्रिया मलिक के गोल्ड जीतने पर KFC ने गलती से अभिनेत्री प्रिया को किया टैग, ऐक्ट्रेस का जवाब हुआ वायरल

Highlightsकेएफसी ने रेसलर प्रिया मलिक को बधाई देने में कर दी गलतीरेसलर की जगह केएफसी ने अभिनेत्री प्रिया मलिक को टैग कियाअभिनेत्री मे दिया मजेदार जवाब, बाद में केएफसी ने ट्वीट डिलीट कर दिया

हंगरी के बूडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में रेसलर प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता जिसके बाद बधाइयों का तांता लग गया। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने बड़ी गलती की। किसी ने प्रिया मलिक को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत समझ बधाई देने लगा तो किसी ने रेसलर प्रिया मलिक की जगह अभिनेत्री प्रिया मलिक को टैग कर बधाई दे डाली।

यही गलती केएफसी (KFC) इंडिया ने भी कर दी। केएफसी ने भारतीय रेसलर प्रिया मलिक को बधाई देने के लिए गलती से अभिनेत्री प्रिया मलिक को टैग कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने जो प्रतिक्रिया दी, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। प्रतिक्रिया देते हुए प्रिया मलिक ने ट्वीट किया-  मैं सिर्फ सोना पहनती हूं और मेरे अंदर हमेशा भूख रहती है...गलत टैग। इसके बाद केएफसी को लोग ट्रोल करने लगे जिसके बाद उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

गौरतलब है कि अभिनेता मिलिंद सोमन ने भी रेसलर प्रिया मलिक को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दे दी जिसके बाद वे काफी ट्रोल हुए। मिलिंद ने लिखा था- 'धन्यवाद प्रिया मलिक। हैशटैग गोल्ड हैशटैग टोक्योओलंपिक। इसी तरह कई सोशल मीडिया यूजर्स से भी बधाई देने में गलती हो गई। इसकी वजह से लोगों की काफी फजीहत हुई।

बता दें कि हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी। रेसलर प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था।

 

Web Title: KFC mistakenly tagged actress Priya malik on Wrestler Priya Malik gold win in Hungary reply went viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे