Box Office Collection Day 3: सुशांत-सारा की 'केदारनाथ' फैंस को आ रही है पसंद, जानें तीन दिन की ताबड़तोड़ कमाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 10, 2018 14:25 IST2018-12-10T14:25:16+5:302018-12-10T14:25:16+5:30

केदारनाथ धाम में आये भीषण सैलाब की पृष्ठभूमि में बनी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की रोमांटिक स्टोरी यानि केदारनाथ इसी हफ्ते पर्दे पर रिलीज हो गई है।

kedarnath movie 3rd day box office collection | Box Office Collection Day 3: सुशांत-सारा की 'केदारनाथ' फैंस को आ रही है पसंद, जानें तीन दिन की ताबड़तोड़ कमाई

फाइल फोटो


केदारनाथ धाम में आये भीषण सैलाब की पृष्ठभूमि में बनी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की रोमांटिक स्टोरी यानि केदारनाथ इसी हफ्ते पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को फैंस से सराहना भी मिल रही है। ऐसे में उत्तराखंड में फिल्म को पूरी तरह बैन कर दिया गया है लेकिन बाकी जगहों पर फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। 

पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन के कलेक्शन में 34.48 फीसदी की उछाल देखा गया। केदारनाथ ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ और शनिवार को 9.75 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, अगर फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो इसमें इजाफा हुआ है। फिल्म ने रविवार को 10.75 की कमाई की है। अब तक तीन दिनों में फिल्म ने  भारत में 27.75 करोड़ की कमाई कर ली है।


'केदारनाथ' की कहानी 

'केदारनाथ (Kedarnath)' की कहानी उत्तराखंड केदारनाथ धाम की है. पंडितजी की बेटी मन्दाकिनी यानी मुक्कू (सारा अली खान) को मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) नाम का एक पिट्ठू का काम करने वाले नौजवान से प्यार हो जाता है. दोनों को एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत हो जाती है. लेकिन हर लव स्टोरी की तरह प्यार करने वालो का दुश्मन ज़रूर होता है.

मुक्कू ठहरी केदारनाथ के सबसे बड़े पंडितजी की बिटिया और मंसूर एक मुसलमान. तो बीच में आ जाती है धर्म की एक बड़ी दीवार जिसकी वजह से रिश्ता नामुमकिन है. यह रिश्ता नामुमकिन है. और हर एक प्रेम कहानी की तरह यहाँ भी कुछ ऐसा ही होता है लड़की की शादी हो जाती है और लड़के की बुरी तरह पिटाई हो जाती है, सबकुछ बिखर जाता है, लेकिन मोहब्बत जिंदा रहती है. फिर लंबे इंतजार के बाद आती है केदारनाथ का प्राकृतिक त्रासदी. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने केदारनाथ में मची तबाही को फिल्म का बैकड्रॉप बनाया है। 

Web Title: kedarnath movie 3rd day box office collection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे