रिलीज से पहले मुश्किल में पड़ी फिल्म 'केदारनाथ', उत्तराखंड हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

By भाषा | Published: December 5, 2018 03:19 AM2018-12-05T03:19:23+5:302018-12-05T03:19:23+5:30

स्वामी दर्शन भारती की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म हिंदुओं के तीर्थ पर ‘‘भद्दा धब्बा’’ है।

'Kedarnath' film against Petition filed in Uttarakhand High Court | रिलीज से पहले मुश्किल में पड़ी फिल्म 'केदारनाथ', उत्तराखंड हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

रिलीज से पहले मुश्किल में पड़ी फिल्म 'केदारनाथ', उत्तराखंड हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को फिल्म ‘‘केदारनाथ’’ के खिलाफ एक याचिका दायर करके फिल्म पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप लगाया गया।

स्वामी दर्शन भारती की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म हिंदुओं के तीर्थ पर ‘‘भद्दा धब्बा’’ है।

जनहित याचिका में लगाये गए आरोपों में से एक यह भी है कि फिल्म में भगवान केदारनाथ का अपमान किया गया है। जनहित याचिका में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म के ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि मुस्लिम क्षेत्र में सदियों से रह रहे हैं जबकि उस समुदाय से वहां कोई निवासी नहीं है। 

सुशांत सिंह राजपूत..सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म इस महीने बाद में रिलीज होने वाली है। फिल्म 2013 की केदारनाथ बाढ़ की पृष्ठभूमि में बनी है
 

Web Title: 'Kedarnath' film against Petition filed in Uttarakhand High Court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे