आज रात 9 बजे से शुरू होगा केबीसी का रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे बन सकते हैं इसका हिस्‍सा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 14:13 IST2020-05-09T14:13:57+5:302020-05-09T14:13:57+5:30

अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर अपने फैंस के ल‍िए उनका पसंदीदा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन लेकर आ रहे हैं

kaun banega crorepati registration 2020 starts read all details | आज रात 9 बजे से शुरू होगा केबीसी का रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे बन सकते हैं इसका हिस्‍सा

केबीसी रजिस्ट्रसन आज से शुरू(फाइल फोटो)

Highlightsसोनी टीवी का सबसे पॉपुलर रियालटी शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। लॉकडाउन के बीच कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर रियालटी शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। सोनी टीवी ऑफिसियल ने प्रोमो शेयर कर ये जानकारी दी है कि एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठाने के लिए तैयार है। लॉकडाउन के बीच कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

हाल ही में खुद अमिताभ बच्‍चन ने इस बात का खुलासा किया था कि बिग बी इस शो के प्रोमो की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन अब आप इल लॉकडाउन के इन दिनों में घर बैठे-बैठे ही आप भी करोड़पति बनाने वाले इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं।

9 मई यानी आज से ही अमिताभ बच्‍चन इस शो के रजिस्‍ट्रेशन (KBC Registration) का सवाल पूछना शुरू करने जा रहे हैं। आज से रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अमिताभ बच्‍चन केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछना शुरू करेंगे।


22 मई तक ये सवाल दर्शकों से पूछे जाएंगे। साथ ही आप अपने सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं।

केबीसी का प्रोमो

सोनी टीवी के द्वारा जारी वीडियो में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं हर चीज को ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वारी चकरी को, आधी रात वाली तफरो को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है सपनों को, सपनों को उड़ान देने फिर आ गए हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।

Web Title: kaun banega crorepati registration 2020 starts read all details

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे