Corona Effect: सलमान खान कर रहे पेंटिंग, गिटार सीख रहीं कैटरीना तो किसी ने मेड को छुट्टी देकर खुद ही बनाए आलू के परांठे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 19, 2020 18:10 IST2020-03-19T18:10:52+5:302020-03-19T18:10:52+5:30

कोरोना से बचने के तरीके सलमान खान भी पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। अपने खाली समय को यूटिलाइज करने का सलमान ने सबसे अच्छी तरकीब निकाल ली है।

katrina kaif Salman Khan and tusshar kapoor top tips to keep you occupied during self-quarantine | Corona Effect: सलमान खान कर रहे पेंटिंग, गिटार सीख रहीं कैटरीना तो किसी ने मेड को छुट्टी देकर खुद ही बनाए आलू के परांठे

सलमान खान कर रहे पेंटिंग, गिटार सीख रहीं कैटरीना तो किसी ने मेड को छुट्टी देकर खुद ही बनाए आलू के परांठे

Highlightsकैटरीना कैफ ने अपने खाली वक्त में गिटार सीखने का फैसला किया है।आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी लिखी शायरी शेयर की। तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि होम स्कूल बनाने में क्या परेशानी होती है।

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोग अब घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। फिल्मी सितारों ने भी खुद को अपने घरों में कैद कर लिया है और घर बैठे-बैठे अब अपने फेवरेट काम करके खुद को व्यस्त रख रहे हैं। आइए जानते हैं आपके फेवरेट सितारे घर पर रहकर खुद को कैसे व्यस्त रख रहे हैं। 

सल्लू ने 5 बजे उठकर बना डाली पेंटिंग

 कोरोना से बचने के तरीके सलमान खान भी पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। अपने खाली समय को यूटिलाइज करने का सलमान ने सबसे अच्छी तरकीब निकाल ली है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खाली समय में एक स्केच बनाते दिख रहे हैं। वो गाना गाते हुए स्केच शुरू करते हैं और कुछ ही समय में दो महिलाओं का खूबसूरत स्केच बनाकर तैयार कर देते हैं। सलमान के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 

गिटार सीख रहीं कैटरीना 

कैटरीना कैफ ने अपने खाली वक्त में गिटार सीखने का फैसला किया है। कैट ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गिटार बजाती दिख रही हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है। वीडियो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा, ''काम चल रहा है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में साउंड आ जाएगी। अंकुर तिवारी को निराश नहीं कर सकती।'' इसके साथ फैंस से सुरक्षित रहने की अपील भी की।

आयुष्मान ने लिखी शायरी 

आयुष्मान खुराना ने गुरु वार को सोशल मीडिया पर अपनी लिखी शायरी शेयर की। इसके माध्यम से उन्होंने उन परिवारों की समस्याओं को उठाया है, जो कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लिखा, ''अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया, और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में। अब अमीर का हर दिन सह-परिवार हो गया है, और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में।'' आयुष्मान ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह से अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। वह अपने बच्चों और पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पेंटिंग करते दिख रहे हैं।

 बेटे के लिए घोड़ा बन गए तुषार

 तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि होम स्कूल बनाने में क्या परेशानी होती है। इस वीडियो में वह अपने बेटे लक्ष्य के साथ खेलते दिख रहे हैं। वीडियों में उन्हें घोड़ा बना हुआ देखा जा सकता है। लक्ष्य पूरी तरह से पिता की पीठ पर एन्जॉय करते दिख रहे हैं, वहीं तुषार के एक्सप्रेशन से लग रहा है कि उन्हें इसमें मजा नहीं आ रहा है। हालांकि वह सिर्फ ऐसा अपने बेटे की खुशी के लिए कर रहे हैं। बता दें कि 2016 में सेरोगेसी की मदद से तुषार पिता बने। 

मेड को छुट्टी देकर खुद बनाए आलू के गर्मागर्म परांठे

 मशहूर डायरेक्टर ओनिर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आलू के परांठे बनाते नजर आ रहे हैं। अपने वीडियो को शेयर करते हुए ओनिर ने बताया कि वह घर में रहकर अपने मां और बाबा का ख्याल रख रहे हैं और नाश्ते के तौर पर उनके लिए आलू के परांठे भी बना रहे हैं। ओनिर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। डायरेक्टर ओनिर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे घर पर रहने के लिए कहा गया और सबकी देखभाल करने के लिए भी कहा गया। इसलिए मैंने नाश्ते के तौर पर अपने मां और बाबा के लिए आलू का परांठा बनाया। यह इतना भी बुरा नहीं था। आप लोग क्या कर रहे हैं? खुश रहें और सावधान रहें।'' वीडियो में ओनिर आलू का परांठा बनाकर उसे तवे पर सेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

प्रीटी ने कर दी चम्पी 

प्रीटी जिंटा इन दिनों कोरोना वायरस के डर से घर में कैद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर पर अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपनी मां के बालों पर चम्पी कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ''होम क्वारेंटाइन के दौरान हमें अपने दिमाग को ठंडा रखना है, तभी तो मैं मॉम की क्लासिक चम्पी कर रही हूं। घर पर रहने के दौरान हम रिश्तों को और मजबूत कर सकते हैं क्योंकि सर जो तेरा चकराए, या दिल डूबा जाए-आ जा प्यारे पास हमारे, काहे घबराए। यह समय भी गुजर जाएगा। होम क्वारेंटाइन का आठवां दिन। सुरक्षित रहें।''

Web Title: katrina kaif Salman Khan and tusshar kapoor top tips to keep you occupied during self-quarantine

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे