जायरा वसीम मामला: कश्मीरी आर्टिस्ट ने कहा- एक और धूल में मिल गई, कश्मीरियों ने कर लिया माइंड कंट्रोल

By मेघना वर्मा | Published: July 4, 2019 07:08 PM2019-07-04T19:08:20+5:302019-07-04T19:08:20+5:30

रूहानी ने बताया कि कश्मीरी एक ऐसी आईयोलॉजी पर जीते हैं जिसमें ये ज्यादा मैटर करता है कि लोग क्या कहेंगे। ये बहुत जरूरी है कि लोगों के लिए। रूहानी पेशे से एक आर्टिस्ट होने के साथ पोएट और मॉडल भी हैं।

Kashmiri artist Ruhani Syed on Zaira Wasim that Islamists crushing art | जायरा वसीम मामला: कश्मीरी आर्टिस्ट ने कहा- एक और धूल में मिल गई, कश्मीरियों ने कर लिया माइंड कंट्रोल

जायरा वसीम मामला: कश्मीरी आर्टिस्ट ने कहा- एक और धूल में मिल गई, कश्मीरियों ने कर लिया माइंड कंट्रोल

दंगल गर्ल जायरा वसीम का बॉलीवुड छोड़ने का निर्णय अभी तक उनके फैंस के लिए हैरान करने वाला है। जायरा के लम्बे चौड़े पोस्ट के बाद जब उन्होंने ये लिखा कि वो बॉलीवुड की वजह से अपने धर्म से दूर होती जा रही हैं तो कई लोगों के बीच ये बात छिड़ गई कि जायरा का ये पोस्ट क्या सचमुच उन्होंने ही लिखा है। मगर इसके बाद उनके स्टेटमेंट जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस इंडस्ट्री में खुश नहीं है के बाद भी लगातार लोगों में इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है। 

हलांकि अबी तक ये क्लीयर नहीं है कि जायरा ने ये फैसला कैसे लिया। जायरा के इस निर्णय पर कश्मीर की ही एक आर्टिस्ट रूहानी सैय्यद ने बयान दिया है। जिसमें सोसाइटी के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। साथ ही ये बताने की कोशिश भी की है कि कैसे ये समाज किसी व्यक्ति पर मानसिक दबाव डालता है। 

जायरा के पोस्ट पर रुहानी ने कमेंट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'अनदर वन बाईट्स द डस्ट जायरा वसीम...तो कश्मीरियों ने जायरा के दिमाग को कंट्रोल कर लिया...बाध्यकारी व्यवहार...वल्लाह' इसके बाद इंडिया टूडे से बातचीत में कश्मीर के लोगों के बारे में काफी सारे बाते कहीं हैं। 

पोर्टल से इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रुहानी ने कहा, 'मैं जायरा के इमोशन इस समय फील कर सकती हूं। मैं इसी दौर से गुजरी हूं। हर आदमी गिफ्टेड नहीं होता मगर वो थी। और अगर आपके अंदर वो गिफ्ट है तो वो आपके अंदर हमेशा रहेगा। जायरा ने इंडस्ट्री छोड़ दी क्योंकि वो इसके लिए गिल्टी फील करने लगी। समाज ने उन्हें ऐसा फील करवाया और इस कदर इस बात का इफेक्ट डाला कि उन्हें ऐसा लगने लगा कि वो भगवान से दूर हो गईं। मैं भी इस रास्ते से गुजरी हूं मैंने भी कुछ ऐसा ही किया था। मैंने अपने चार साल के काम को जला कर राख कर दिया था।'

रुहानी ने आगे बताया, 'अगर उन्होंने अपना निर्णय ले लिया है और वो उस रास्ते पर चल रही है तो हो सकता है उनका रास्ता बदल जाए मगर मेरे लिए वो कोई रास्ता है ही नहीं। मेरे लिए ये बहुत मुश्किल है कि मेरे अंदर जो हुनर है मैं उसे छोड़ दूं। मैं उसकी वजह से अपने आपको ही खो दूंगी।'

जायरा के फैसले पर बोलते हुए रुहानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनका ये फैसला बहुत हद तक समाज से इंफ्लूएंस है। मैंने खुद ये फील किया है। मेरा फैसला भी कुछ समय के लिए प्रेरित था लोगों से ऐसी-ऐसी बातें सुनकर मेरा भी निर्णय ऐसा हो गया था।'

बाते दें रूहानी पेशे से एक आर्टिस्ट होने के साथ पोएट और मॉडल भी हैं। उन्होंने आगे बताया, 'मुझे मेरे काम से ही डराया जा रहा था। लोग करते थे मैं मेरे काम की वजह से जल्दी मर जाऊंगी। इसी वजह से मैं हमेशा ही अपने काम को छिपा कर रखा करती थी।'

उन्होंने आगे बताया,'जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी तो मैंने देखा लोग मुझे कैसे ट्रीट कर रहे हैं। मुझे अच्छा लगा। वहीं दूसरी जगह मुझे मारा जा रहा था मुझे गाली दी जा रही थी। मुझे गलत तरह से ट्रीट किया जा रहा था सिर्फ भगवान के बारे में सिखाया जा रहा था।'

रूहानी ने बताया कि कश्मीरी एक ऐसी आईयोलॉजी पर जीते हैं जिसमें ये ज्यादा मैटर करता है कि लोग क्या कहेंगे। ये बहुत जरूरी है कि लोगों के लिए। मेरे घर में बहुत बुरी चीजें हुई जब मैंने मॉडलिंग और पेंटिग छोड़ दिया। मुझे उस काम को छोड़कर बहुत बुरा लगा। इस्लाम कहता है अस्भयता हराम है खूबसूरती हराम नहीं है।'

बता दें जायरा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो अपने अल्लाह से और अपने धर्म से दूर होती जा रही हैं। इसीलिए उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है। 
 

Web Title: Kashmiri artist Ruhani Syed on Zaira Wasim that Islamists crushing art

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे