मुश्किल में अक्षय कुमार की फिल्म, लक्ष्मी बॉम्ब को करणी सेना से मिला कानूनी नोटिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 28, 2020 02:16 PM2020-10-28T14:16:34+5:302020-10-28T14:33:50+5:30

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम अपने टाइटल और कथित तौर पर लव जिहाद का प्रमोशन किए जाने को लेकर विवादों में है। अब राजपूत करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है।

karni-sena-sent-a-legal-notice-to-makers-of-akshay-kumar-laxmmi-bomb | मुश्किल में अक्षय कुमार की फिल्म, लक्ष्मी बॉम्ब को करणी सेना से मिला कानूनी नोटिस

मुश्किल में अक्षय कुमार की फिल्म, लक्ष्मी बॉम्ब को करणी सेना से मिला कानूनी नोटिस

Highlightsअक्षय इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी निशाने पर हैंफिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ नाम का किरदार निभाया है, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करना चाहता है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार फैंस के दिलों में राज करते हैं। अक्षय एक से एक नायाब फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। अक्षय एक ऐसे एक्टर हैं जो हर तरह की फिल्में पर्दे पर पेश करते हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लेकिन सुशांत केस के बाद से लगातार फिल्मों का बहिष्कार किया जा रहा है।

अक्षय इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी निशाने पर हैं। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ नाम का किरदार निभाया है, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करना चाहता है।

लोगों का कहना है कि यह फिल्म लव जिहाद को प्रमोट कर रही है। इसके अलावा काफी लोगों को इसके नाम से भी दिक्कत है और उनका कहना है कि इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचती है। अब फिल्म के मेकर्स को श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है।

फिल्म को मिले इस लीगल नोटिस में कहा गया है कि फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' हिंदुओं की देवी लक्ष्मी के लिए काफी अपमानजनक है। नोटिस में कहा गया है कि मेकर्स ने जानबूझकर देवी लक्ष्मी का अपमान करने के लिए फिल्म का यह टाइटल रखा है। इसमें यह भी कहा गया है फिल्म के टाइटल 'लक्ष्मी बम' से हिंदू कम्यूनिटी की भावनाएं आहत होती हैं। श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से वकील राघवेंद्र मेहरोत्रा ने यह नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि मेकर्स बिना शर्त के माफी मांगे। क्योंकि इससे हिंदू धर्म की भावानएं आहात हुई हैं। इससे पहले हिंदू सेना के प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने हर एक हिंदू से कहा है कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला तो इस फिल्म को बायकॅाट किया जाए। इस फिल्म पर आरोप है कि माता लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल हिंदू भावनाओं को आहात करने का काम कर रहा है।

अक्षय का पुराना वीडियो वायरल

सोशल मीडिया एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार वैष्णो देवी मंदिर को लेकर अपने अनुभव के बारे में बता रहे हैं। हालांकि, वीडियो में अक्षय ने ये कहीं नहीं कहा कि वैष्णो देवी जाना पैसों की बर्बादी है। बल्कि, ये कहा है कि अब वे मंदिर जाने की बजाए किसी जरूरतमंद की मदद कर देते हैं। ऐसा करने से उन्हें दर्शन करने जितना ही सुख मिलता है।

Web Title: karni-sena-sent-a-legal-notice-to-makers-of-akshay-kumar-laxmmi-bomb

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे