करिश्मा कपूर ने क्यों कहा- मैं शूटिंग को मिस नहीं करती
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 4, 2019 13:41 IST2019-02-04T13:41:55+5:302019-02-04T13:41:55+5:30
करिश्मा कपूर की 2012 में रिलीज 'डेंजरस इश्क' के बाद कोई फिल्म नहीं आई है

करिश्मा कपूर ने क्यों कहा- मैं शूटिंग को मिस नहीं करती
करिश्मा कपूर की 2012 में रिलीज 'डेंजरस इश्क' के बाद कोई फिल्म नहीं आई है. लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है. करिश्मा ने कहा कि वह फिल्म के सेट को मिस नहीं करतीं, बल्कि अपने निजी जीवन का भरपूर आनंद उठा रही हैं.
44 वर्षीय करिश्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी करियर के बारे में कोई योजना नहीं बनाई. एक कलाकर के तौर पर वत्त जिसमें रुचि है, उसे करने में विश्वास रखती हैं.
लक्मे फैशन वीक के दौरान करिश्मा ने कहा, ''सब कहते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए, लेकिन मैंने कभी भी अपने जीवन में कुछ योजना बनाकर नहीं किया है. हो सकता है, मैं जल्द ही कोई फिल्म कर लूं.''
उन्होंने लैक्मे फैशन वीक समर/रिसार्ट 2019 से इतर कहा कि अपनी सफलता के लिए उन्होंने कभी भी अपने परिवार की शोहरत का सहारा नहीं लिया, बल्कि उन्होंने फिल्म जगत में जगह बनाने के लिए किसी अन्य कलाकार की तरह ही कड़ी मेहनत की.