करिश्मा-करीना और शर्मिला के साथ किंग खान ने यूं बिताई शाम, शेयर की तस्वीरें
By स्वाति सिंह | Updated: August 30, 2018 00:01 IST2018-08-30T00:01:52+5:302018-08-30T00:01:52+5:30
यह तस्वीरें लक्स साबुन के नए ऐड की हैं। इस ऐड में शाहरुख तीन हीरोइनों के साथ नजर आने वाले हैं।

करिश्मा-करीना और शर्मिला के साथ किंग खान ने यूं बिताई शाम, शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली, 29 अगस्त: किंग खान ने बुधवार को करिश्मा कपूर, करीना कपूर, और शर्मिला टैगोर के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा ' इन एलिगेंट लेडीज के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव शानदार। यह सब लक्स के साथ टब में रहने के फायदे हैं।' दरअसल, यह तस्वीरें लक्स साबुन के नए ऐड की हैं। इस ऐड में शाहरुख तीन हीरोइनों के साथ नजर आने वाले हैं।
What a lovely evening with these elegant ladies. The benefits of being in a tub with Lux soap! Thanks @lux_indiapic.twitter.com/Ozjw9UbaGt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 29, 2018
वहीं करिश्मा कपूर ने भी इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'कुछ खास आने वाला है'।
इस नए ऐड में करीना ने ब्रॉन्ज़ कलर की शिमरी ड्रेस पहन है। इसके साथ करीना ने स्ट्रेट हेयर्स कैर्री किया हैं जिसमें वह बेहद खुबसूरत लग रही हैं। वहीं करिश्मा ने ऑफ शोल्डर गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है। शर्मिला ने गोल्डन शाइनी साड़ी और शिमर ब्लाउज पहना है। जिसमे वह काफी शानदार लग रही हैं। इसके अलावा शाहरुख ने ऑल ब्लैक सूट पहना है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी लक्स साबुन के ऐड में बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइनें नजर आ चुकी हैं। शाहरुख इससे पहले भी लक्स के ऐड में नजर आ चुके हैं। वैसे इन दिनों शाहरुख खान डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में बिजी हैं। जबकि करीना कपूर खान जल्द करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी।