Daayra: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म का ऐलान, साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन संग साझा करेंगी स्क्रीन; जानें फिल्म के बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 14, 2025 14:59 IST2025-04-14T14:53:55+5:302025-04-14T14:59:04+5:30

Daayra:  एम्पुरान स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म दायरा में काम करने के लिए तैयार हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोजेक्ट की घोषणा की और पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलजार के साथ तस्वीरें भी साझा कीं।

Kareena Kapoor upcoming film Daayra announced will be seen Prithviraj Sukumaran on screen know about Meghna Gulzar film | Daayra: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म का ऐलान, साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन संग साझा करेंगी स्क्रीन; जानें फिल्म के बारे में

Daayra: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म का ऐलान, साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन संग साझा करेंगी स्क्रीन; जानें फिल्म के बारे में

Daayra: ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ में अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को निर्देशित करेंगी। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है।

करीना कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘हिंदी सिनेमा में 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए मैं अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं। निर्देशक के रूप में मेघना गुलजार के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है। मैं लंबे समय से उनके कार्यों की प्रशंसक रही हूं। पृथ्वीराज जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ सहयोग करना भी मेरे लिए खास है। फिल्म की विचारोत्तेजक और साहसी कहानी मुझे बेहद पसंद आई।’’

यह मेघना गुलजार और जंगली पिक्चर्स के बीच ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ के बाद तीसरी साझेदारी है। फिल्म के सह-लेखक यश केसवानी और सीमा अग्रवाल हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, ‘‘जब मुझे यह पटकथा सुनाई गई, तभी मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए।’’

मेघना गुलजार ने कहा, "सह-लेखक सीमा और यश के साथ, ब्लैक एंड व्हाइट के भीतर के ग्रे को उजागर करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था। जंगली पिक्चर्स के साथ सहयोग करना हमेशा रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक होता है।"

जंगली पिक्चर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृता पांडे ने मेघना की संवेदनशीलता, कलात्मकता और मनोरंजन व विषयवस्तु के संतुलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म की पटकथा वर्तमान समय की जटिलताओं को गहराई से उकेरती है। फिल्म फिलहाल पूर्व-निर्देशन (प्री-प्रोडक्शन) चरण में है। 

Web Title: Kareena Kapoor upcoming film Daayra announced will be seen Prithviraj Sukumaran on screen know about Meghna Gulzar film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे