कपिल शर्मा ने उड़ाया तापसी पन्नू का मजाक, कहा- एक्टिंग का कोर्स किया या पीटी ऊषा का?

By वैशाली कुमारी | Updated: October 15, 2021 14:16 IST2021-10-15T14:13:04+5:302021-10-15T14:16:08+5:30

हाल ही में वो फिल्म का प्रमोशन करने के लिए फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में पहुंची। इसका एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा तापसी की स्पोर्ट्स फिल्मों को लेकर उनको चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Kapil Sharma made fun of Taapsee Pannu | कपिल शर्मा ने उड़ाया तापसी पन्नू का मजाक, कहा- एक्टिंग का कोर्स किया या पीटी ऊषा का?

तापसी पन्नू

Highlightsकपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी  शो के साथ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी की है। तापसी पन्नू  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहीं है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहीं है। ऐसे में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए तापसी काफी मेहनत कर रहीं हैं। वहीं हाल ही में वो फिल्म का प्रमोशन करने के लिए फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में पहुंची। इसका एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा तापसी की स्पोर्ट्स फिल्मों को लेकर उनको चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बात करें शो के प्रोमो वीडियो कि तो इसमें कपिल कहते दिख रहे हैं कि ‘तापसी ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें वो एक एथलीट का रोल निभा चुकी हैं। सूरमा और मनमर्जियां में हॉकी प्लेयर और सांड की आंख में वो एक राइफल शूटिंग प्लेयर के रोल में दिखी और अब वो आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट में भी एथलीट बनी हैं। आपने एक्टिंग का कोर्स किया है या पीटी उषा का कोर्स किया है?' वहीं कपिल के इस मजाक पर तापसी पन्नू जोर-जोर से हंसने लगती हैं। बतादें कि कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने इस वीडियो के साथ एक बढ़ियां कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, "हमें तो लगता है कि एक दिन @taapsee ओलंपिक में भी जरूर जाएंगी।”

कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी  शो के साथ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी की है। जिसमें कई बॉलीवुड सितारे गेस्ट के तौर पर शामिल हो चुके हैं। इस बार शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा के साथ सुदेश लहरी भी नजर आ रहें हैं।

Web Title: Kapil Sharma made fun of Taapsee Pannu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे