कनिका कपूर के Buhe Bariyan गाने पर विवाद, पाकिस्तानी सिंगर ने गीत चोरी का लगाया आरोप, गायिका ने दिया ये जवाब

By अनिल शर्मा | Published: May 2, 2022 04:10 PM2022-05-02T16:10:25+5:302022-05-02T16:43:41+5:30

ईटाइम्स से बात करते हुए कनिका ने कहा, हमने एक मूल गीत बनाया है जिसे जुनेजा ने लिखा है। बकौल कनिका, उन्होंने सिर्फ एक पुराने पंजाबी लोक गीत की 'हुक लाइन' इस्तेमाल की और उनका किसी का काम चुराने का इरादा नहीं था।

Kanika Kapoor stole Pakistani songs Now singer has responded to the allegations | कनिका कपूर के Buhe Bariyan गाने पर विवाद, पाकिस्तानी सिंगर ने गीत चोरी का लगाया आरोप, गायिका ने दिया ये जवाब

कनिका कपूर के Buhe Bariyan गाने पर विवाद, पाकिस्तानी सिंगर ने गीत चोरी का लगाया आरोप, गायिका ने दिया ये जवाब

Highlightsकनिका कपूर ने कहा, हमने एक मूल गीत बनाया है जिसे जुनेजा ने लिखा है हदीका कियानी नाम की पाकिस्तानी गायिका ने  ने दावा किया कि यह उनका गाना है जिसे उनकी मां ने लिखी थीकनिका ने आरोपों पर कहा है कि गाने में एक पुराने पंजाबी लोक गीत की 'हुक लाइन' इस्तेमाल किया गया है

कनिका कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका हैं। हालांकि इस वक्त वह अपने एक नए गाने "बुहे बरियान" की वजह से सुर्खियों में हैं। कनिका पर इस गाने की चोरी का आरोप लगा है।  दरअसल इस गाने को लेकर एक पाकिस्तानी गायिका ने दावा किया है कि यह उनका गाना है। इस आरोप के बाद कनिका मुश्किल में पड़ गईं। हदीका कियानी नाम की पाकिस्तानी गायिका ने  ने दावा किया कि यह उनका गाना है जिसे उनकी मां ने लिखी थी। अब, कनिका ने गीत चोरी के आरोपों का जवाब दिया है।  

ईटाइम्स से बात करते हुए कनिका ने कहा, हमने एक मूल गीत बनाया है जिसे जुनेजा ने लिखा है। बकौल कनिका, उन्होंने सिर्फ एक पुराने पंजाबी लोक गीत की 'हुक लाइन' इस्तेमाल की और उनका किसी का काम चुराने का इरादा नहीं था। कनिका ने कहा, मैं कह सकती हूं कि हर किसी की ओर से जिसे मैं जानती हूं, हम हमेशा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत के उत्तर, पंजाब से आने वाले संगीत के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं।

गायिका ने आगे कहा कि यह दुख की बात है कि ऐसे विषय पर नफरत हो रही है जो हमें यह भी नहीं पता कि क्या सही है और क्या गलत है। हमने एक  मूल गीत बनाया है जुनेजा जी ने गीत लिखा है जिसे श्रुति ने इस गीत को गौरव दासगुप्ता के साथ बनाया है।  इसमें सिर्फ एक पुराने पंजाबी लोक गीत की एक लाइन का इस्तेमाल किया गया है।

कनिका ने आरोपों पर आगे कहा कि यह एक नया गीत है किसी गाने का कवर संस्करण नहीं है। गायिका ने कहा कि इस गाने के यूट्यूब पर 60 से अधिक संस्करण मौजूद हैं। कनिका ने कहा कि हमें नहीं पता कि यह पाकिस्तान का है कि अफगानिस्तान का या पंजाब का है। उन्होंने कहा कि इस गाने पर काम करने वाले का किसी का काम चुराने या किसी को श्रेय नहीं देने का कोई इरादा नहीं था। अगर वे ऐसा सोचते हैं तो यह दुख की बात है।

Web Title: Kanika Kapoor stole Pakistani songs Now singer has responded to the allegations

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे