कनिका कपूर ने गैस लीक पर किया ट्वीट, यूजर्स ने लिए मजे, कहा-हम सभी को आपके कारनामों के बारे में पता है...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 13:43 IST2020-05-09T13:43:29+5:302020-05-09T13:43:29+5:30

कनिका के ट्वीट करते ही लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया है। कनिका कपूर ने लिखा- 'विशाखापट्टनम और विजाग गैस रिसाव के शिकार लोगों के लिए दुआएं...'।

kanika kapoor gets trolled after tweeting | कनिका कपूर ने गैस लीक पर किया ट्वीट, यूजर्स ने लिए मजे, कहा-हम सभी को आपके कारनामों के बारे में पता है...

कनिका कपूर हुईं ट्रोल (फाइल फोटो)

Highlightsसिंगर कनिका कपूर उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं, जब वह कोरोना संक्रमति पाई गई थीं। सिंगर ने संक्रमित होने के बाद कई पार्टी आदि भी ज्वाइन की थीं

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam Vizag gas leak accident) स्थित आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे के बाद आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर किसी ने जमकर ट्वीट किए। लोगों ने ट्वीट के जरिए संवेदनाएं जाहिर की हैं। ऐसे में कनिका कपूर ने भी इस पर ट्वीट किया है।

कनिका के ट्वीट करते ही लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया है। कनिका कपूर ने लिखा- 'विशाखापट्टनम और विजाग गैस रिसाव के शिकार लोगों के लिए दुआएं...'। कनिका ने तो ये ट्वीट संवेदना जाहिर करने के लिए किया लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये ट्वीट रास नहीं आया और उन्हें निशाने पर ले लिया गया। एक यूजर ने लिखा- 'ओ दीदी, आप घर में ही क्वारंटीन रहना। अभी बर्थडे पार्टी और फैमिली पार्टी मनाने के लिए बाहर मत जाना.. खैर मजाक कर रहा हूं। आपको दोबारा देखकर बेहद खुशी हुई। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। गॉड ब्लेस यू।'


एक यूजर ने लिखा- देश को कोरोना का प्रसाद बांटने वाली मैडम आपको तो सलाखों के पीछे होना चाहिए था। एक अन्य ने लिखा- अरे दीदी ये फालतू की संवेदना मत दिखाओ...हम सभी को आपके कारनामों के बारे में पता है। आप घर में ही रहो बस।


सिंगर कनिका कपूर उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं, जब वह कोरोना संक्रमति पाई गई थीं। सिंगर ने संक्रमित होने के बाद कई पार्टी आदि भी ज्वाइन की थीं। जिस कारण से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।अब कनिका कोरोना की जंग जीत चुकी हैं। कनिका अब पूरी ही तरह से स्वस्थ्य हो चुकी है और अपने घर लौट गई हैं। 14 दिन के क्वारनटीन पीरियड के बाद कनिका अपने साधारण जीवन में वापस लौट आई हैं।

कोरोना को मात देने वाली कनिका की दूसरी तरफ मुसीबतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं।  हाल ही में कनिका कपूर को यूपी पुलिस ने लापरवाही के मामले में नोटिस थमाया था। नोटिस में कनिका कपूर से बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया था। अब कनिका कपूर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

Web Title: kanika kapoor gets trolled after tweeting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे