कंगना को 'NO' का भुगतना पड़ेगा खामियाजा, सलमान लेंगे बदला?
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 16:08 IST2017-12-19T13:54:20+5:302017-12-19T16:08:11+5:30
फिल्म सुल्तान के लिए अनुष्का वाला रोल पहले कंगना को सलमान ने ऑफर किया था जो कि उन्होंने करने से मना कर दिया था। ऐसे में अब सलमान इसका बदला कंगना से ले सकते हैं।

कंगना को 'NO' का भुगतना पड़ेगा खामियाजा, सलमान लेंगे बदला?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी भी बात को कहने से ना डरती हैं और ना ही किसी भी दबाव में आकर कोई फिल्म साइन करती हैं। लेकिन बॉलीवुड गलियारों की मानें तो 'दबंग' सलमान खान कंगना से खुद को कही ना का बदला लेने वाले हैं।
जानें क्या है मामला
'सुल्तान' के लिए अनुष्का वाला रोल पहले कंगना को सलमान ने ऑफर किया था जो कि उन्होंने करने से मना कर दिया था। ऐसे में अब सलमान इसका बदला कंगना से ले सकते हैं। कंगना ने शैलेश आर सिंह की एक फिल्म साइन की है, जो थ्रीलर एक्शन से भरपूर है। सिंह चाहते हैं कि इस फिल्म का टाइटल नाम मेंटल रखा जाए।
सलमान करेंगे 'NO'
मेंटल नाम रजिस्टर कराने के लिए शैलेश ने कोशिश भी की पर मेंटल नाम का रजिस्ट्रेशन सलमान खान ने पहले ही करा रखा है। सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट का नाम पहले मेंटल ही रखा गया था। अब कयास लगाया जा रहा है कि सलमान मेंटल के लिए मना करके कंगना से अपना बदला से सकते हैं।
फिलहाल सलमान से इस बारे में कंगना या शैलेश की ओर से कोई बात नहीं की गई है। सलमान इन दिनों अपनी आगनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में बिजी हैं जबकि कंगना खुद मणिकर्णिका की शूटिंग में बिजी हैं। देखना होगा कि सलमान मेंटल का टाइटल कंगना को देते हैं कि नहीं। अगर सलमान इसके लिए हां करते हैं तो वह कंगना की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।