Emergency: फिल्म इमरजेंसी से सामने आया सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक, एक्टर जगजीवन राम के किरदार में आएंगे नजर

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 28, 2022 11:44 IST2022-09-28T11:41:54+5:302022-09-28T11:44:56+5:30

फिल्म इमरजेंसी के कई किरदारों के लुक एक्ट्रेस कंगना रनौत अब तक सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। इस बार एक्ट्रेस ने एक्टर सतीश कौशिक का फिल्म से फर्स्ट लुक साझा किया है। इस फिल्म में कौशिक जगजीवन राम की भूमिका में दिखने वाले हैं।

Kangana Ranaut introduces Satish Kaushik as Jagjivan Ram in Emergency | Emergency: फिल्म इमरजेंसी से सामने आया सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक, एक्टर जगजीवन राम के किरदार में आएंगे नजर

Emergency: फिल्म इमरजेंसी से सामने आया सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक, एक्टर जगजीवन राम के किरदार में आएंगे नजर

Highlightsफिल्म इमरजेंसी इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।इस प्रोजेक्ट को कंगना रनौत डायरेक्ट भी कर रही हैं।फिल्म इमरजेंसी रेणु पिट्टी और कंगना द्वारा निर्मित है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अपकमिंग मूवी इमरजेंसी से एक्टर सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक शेयर किया। फिल्म में सतीश जगजीवन राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। 

फिल्म से सतीश कौशिक के किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, "प्रतिभा के पॉवरहाउस सतीश कौशिक को इमरजेंसी में जगजीवन राम के रूप में पेश करते हुए, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है, वे भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे।" सतीश कौशिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा किया है।

फिल्म इमरजेंसी इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस प्रोजेक्ट को कंगना रनौत डायरेक्ट भी कर रही हैं। अब तक कंगना इमरजेंसी में कई किरदारों के फर्स्ट लुक के पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी हैं। फिल्म में श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे और अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। 

महिमा चौधरी को सांस्कृतिक कार्यकर्ता और इंदिरा गांधी की विश्वासपात्र पुपुल जयकर के रूप में देखा जाएगा। वहीं, अभिनेता मिलिंद सोमन फिल्म इमरजेंसी में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म की कहानी कंगना द्वारा लिखी गई है। फिल्म इमरजेंसी रेणु पिट्टी और कंगना द्वारा निर्मित है। टीम फिलहाल इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही है।

Web Title: Kangana Ranaut introduces Satish Kaushik as Jagjivan Ram in Emergency

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे