Tejas: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए पहुंची कंगना रनौत, बोलीं मेरी टीम में राष्ट्रवाद की भावना जगा दी

By धीरज मिश्रा | Published: October 17, 2023 06:04 PM2023-10-17T18:04:21+5:302023-10-17T18:16:34+5:30

कंगना अपनी आगामी फिल्म तेजस को लेकर प्रमोशन में जुटी हैं। बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कंगना ने अपने गुजरात दौरे के दौरान केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार किया। कंगना ने लिखा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का यह दौरा मेरे लिए बेहद ही रोमांचकारी अनुभव था।

Kangana Ranaut arrived to see the Statue of Unity | Tejas: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए पहुंची कंगना रनौत, बोलीं मेरी टीम में राष्ट्रवाद की भावना जगा दी

फाइल फोटो

Highlightsस्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंची कंगना रनौत कंगना ने कहा मेरी टीम में राष्ट्रवाद की भावना जगा दी है27 अक्टूबर को कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हो रही है

Kangana Ranaut: राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तेजस के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कंगना ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर गुजरात का दौरा किया। कंगना ने अपने गुजरात दौरे के दौरान केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार किया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की। कंगना ने लिखा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का यह दौरा मेरे लिए बेहद ही रोमांचकारी अनुभव था। 

मेरी टीम में राष्ट्रवाद की भावना जगा दी

कंगना ने आगे कहा कि भारत के पहले चुने गए प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें उनकी योग्य कुर्सी पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई। क्योंकि वह अंग्रेजी में बहुत अच्छे नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह शिव ने सती के क्षत-विक्षत शरीर को अपनी भुजाओं में उठाया उसी प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र को उठाया।

आज भारत की अखंडता के पीछे का कारण भी वहीं हैं। जैसा कि हम जानते हैं। यहां इस गुमनाम राष्ट्रीय नायक के लिए इस तरह के गीत ने मुझमें और मेरी आगामी फिल्म तेजस की मेरी पूरी टीम को गर्व महसूस कराया है और राष्ट्रवाद की भावना जगा दी है। 

27 अक्टूबर को तेजस होगी रिलीज 

कंगना की फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें हैं। कंगना इस फिल्म में वायु सेना अधिकारी के तौर पर दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गीत लोगों को पसंद आ रहे हैं और दर्शक कंगना के इस नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं।

कंगना ने इस फिल्म के लिए चार महीने का कठोर प्रशिक्षण लिया। इस फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी सहित अन्य कलाकार हैं। 
 

Web Title: Kangana Ranaut arrived to see the Statue of Unity

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे