कमल हसन ने दक्षिण सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मजवाया है। कमल अब तक एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। कमल हसन ने 2000 में फिल्म हे राम बनाई थी जिसे रिलीज हुए आज यानि 18 फरवरी को 20 साल बीत गए हैं। डायरेक्टर के तौर पर कमल हसन ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था।
कमल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। ऐसे में अब हे राम के 20 साल होने पर भी कमल हसन ने एक खास ट्वीट किया है। कमल ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है।
कमल ने ट्वीट कर लिखा, 'हे राम के 20 साल हो गए हैं। खुशी है कि हमने फिल्म को समय पर बनाया। दुख की बात है कि फिल्म में जिस आशंका और चेतावनी के बारे में बताया गया है वो सच हो रही हैं। हमें इन चुनौतियों को इस देश के सामंजस्य के लिए बढ़ाना होगा और हम ऐसा करेंगे। हम होंग कामियाब'।
हे राम एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जो कि भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित थी। फिल्म की कहानी शुरू होती है रिटायर हो चुके आर्केलॉजिस्ट साकेत राम से जो मरने वाले हैं। फिल्म में महात्मा गांधी को नेगेटिव रोल में दिखाने को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध किया था।