ठळक मुद्दे मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के पैर की शुक्रवार को सर्जरी होगी। अब चिकित्सक की सलाह पर कमल हासन को 22 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा
मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के पैर की शुक्रवार को सर्जरी होगी। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी। दरअसल वर्ष 2016 में उनके पैर की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद उनके पैर में एक इम्प्लांट लगाया गया था।
यह सर्जरी उसी इम्प्लांट को निकालने के लिए की जाएगी। एमएनएम के उपाध्यक्ष डॉ. आर महेंद्रन ने एक वक्तव्य में कहा कि राजनीति में व्यस्तता और फिल्म संबंधी प्रतिबद्धताओं के चलते इस सर्जरी को टाला गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अब चिकित्सक की सलाह पर कमल हासन को 22 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा ताकि इम्प्लांट को हटाया जा सके। सर्जरी के बाद उन्हें अगले कुछ हफ्तों तक पूरी तरह आराम करना होगा।’’