नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया। इससे पहले ये बिल लोकसभा में पास हुआ था।राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 99 मत पड़े। बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को एतिहासिक कहा है।
जहां कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसका समर्थन करते नजर आ रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य असम में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हालात काफी खराब हैं।गुवाहाटी में बिल के खिलाफ काफी प्रदर्शन किया गया जिसके बाद अब कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने सवाल उठाया है।
कमाल हसन सोशल मीडिया के जरिए आए दिन अपनी बात रखते हैं। नागरिकता संशोधित बिल पर हाल ही में कमल ने ट्वीट किया है। ये ट्वीट कमल का सोशल मीडिया पर छा गया है।
कमल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विध्वंसक नरसंहार का सामना करने वाले तमिलों और भेदभाव से गुजरने वाले मुस्लिमों को इस बिल से बाहर क्यों रखा गया है? यदि यह वास्तव में परोपकारी बिल है और वोट इकट्ठा करने का कोई तरीका नहीं है तो श्रीलंका में फंसे तमिलों और परेशान मुसलमानों को इस बिल से बाहर क्यों रखा गया।