काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।काजोल समय समय पर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ ट्वीट करती रहती हैं। हाल ही में काजोल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है। काजोल ने ट्वीट करके पति अजय देवगन और सैफ अली खान पर धोखा देने का अरोप लगाया है।
काजोल जल्द तान्हा जी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में पहली बार काजोल, अजय देवगन और सैफ अली खान साथ में एक साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे सैफ और अजय पर काजोल ने अपने अंदाज में निशाना साधा है।
एक्ट्रेस ने अजय देवगन और सैफ अली खान को लेकर लिखा, आपने मुझे ओमकारा में धोखा दिया, और अब प्रमोशन के दौरान भी दे रहे हो।आशा है कि आप इसे स्विटजरलैंड में पढ़ेंगे।
इससे साफ है कि काजोल ने प्रमोशन को लेकर ट्वीट करके एक्टर्स पर निशाना साधा है। फिल्म के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान और अजय देवगन अकेले ही चले गए हैं, जिससे काजोल नाराज हैं।काजोल के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार ताना जी मालुसरे के किरदार में हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का सामना दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होगा।