कबीर बेदी ने बताया कि कैसे शादीशुदा होने के बाद भी परवीन बाबी से करने लगे थे प्यार, फिर पत्नी ने आकर...
By दीप्ती कुमारी | Updated: April 12, 2021 16:32 IST2021-04-12T16:32:02+5:302021-04-12T16:32:02+5:30
दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने अपनी किताब 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' में अपनी बॉलीवुड की यात्रा और प्रोतिमा दास के साथ अपने ओपन मैरिज और परवीन बाबी के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी लिखा है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने अपनी किताब 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' लॉन्च की है । बुक को अभिनेता ने लॉकडाउन के दौरान पूरा किया है । अभिनेता जल्द ही अपनी ऑटोबॉयोग्राफी भी लॉन्च करने वाले हैं । फिलहाल उनकी किताब 'स्टोरीज आई मस्ट लव' में कबीर ने अपनी बॉलीवुड यात्रा और व्यक्तिगत संबंधों के बारे में बताया है । उन्होंने किताब में प्रोतिमा दास के साथ अपनी ओपन मैरिज से लेकर परवीन बाबी से प्यार के बारे में एक अंश लिखा है ।
अपनी ओपन मैरिज से खुश नहीं था - कबीर
कबीर ने अपने किताब में लिखा, 'मेरे लिए खुली शादी पहले एक अच्छा विचार था लेकिन समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि मैं अकेला हो गया हूं । अंत में इस रिश्ते ने मुझे और अधिक चिंता में डाल दिया । दरअसल मैं प्रोतिमा को देखकर उसकी तरफ आकर्षित हो गया था । उसका गोरा चेहरा, लंबे काले बाल , वो मुझे बहुत अच्छी लगी । उनका लड़कों के साथ बोल्ड रूप से घूमना , सिगरेट पीना और जींस पहनना मुझे ये सब उनके प्रति आकर्षित कर रहा था लेकिन बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि मैं इस रिश्ते में खुश नहीं हूं । मुझे उसके प्यार, देखभाल और साथ की जरूरत थी । '
मुझे अकेला छोड़ दो - प्रोतिमा
कबीर ने बताया कि कैसे प्रोतिमा के साथ रहते हुए भी उन्हें परवीन बावी से प्यार हो गया पर उनके लिए इस बात को प्रोतिमा को बताना मुश्किल था । उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि मैं इसे ये सब कैसे बताऊंगा । एक किस्से का जिक्र करते हुए बेदी कहते है कि मैंने प्रोतिमा को बताया कि मैं आज रात परवीन के साथ रहना चाहता हूं और हर रात के लिए मैं उसी के पास रहना चाहती हूं । मुझे उस क्षण एहसास हुआ कि हमारा रिश्ता हमेशा के लिए बदल गया है । प्रोतिमा ने एक गहरी सांस ली और मुझसे पूछा क्या तुम उससे प्यार करते हो । मैंने हां में सिर हिलाया फिर उसने मुझसे पूछा कि क्या परवीन तुमसे प्यार करती है । उसका जवाब भी मैंने हां में दिया । उसके बाद प्रोतिमा ने मुझसे ऊंची आवाज में कहा, मुझे अकेला छोड़ दो । उस दिन हमारी ओपन मैरिज खत्म हो गई ।