ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर का फूटा हॉटस्टार पर गुस्सा, CAA को लेकर PM नरेन्द्र मोदी की आलोचना वाला एपिसोड बैन

By भाषा | Published: March 9, 2020 08:44 PM2020-03-09T20:44:27+5:302020-03-09T20:44:27+5:30

25 फरवरी को सुबह छह बजे से हॉटस्टार के सब्सक्राइबरों के लिए ‘‘मोदी : लास्ट वीक टूनाइट विद जॉन ओलिवर’’ प्रसारित किया जाने वाला था लेकिन उस समय सिर्फ पिछले हफ्ते का शो ही दिखा।

John Oliver Slams Disney Streaming Platform for Censoring Last Week Tonight Disney Jokes | ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर का फूटा हॉटस्टार पर गुस्सा, CAA को लेकर PM नरेन्द्र मोदी की आलोचना वाला एपिसोड बैन

ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर का फूटा हॉटस्टार पर गुस्सा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsओलिवर ने कहा कि भारत में उनके दर्शकों ने सूचित किया कि वहां एपिसोड का प्रसारण नहीं हुआ।एम्मी अवॉर्ड विजेता शो के कुछ एपिसोड को हॉटस्टार पर भारतीय सब्सक्राइबरों के लिए हर मंगलवार की सुबह छह बजे प्रसारित किया जाता है।

‘लास्ट वीक टू नाइट’ के प्रस्तोता जॉन ओलिवर ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना वाले एक एपिसोड को डिज्नी की स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार द्वारा नहीं दिखाए जाने के लिए निंदा की है। अमेरिका में रविवार को प्रसारित हालिया एपिसोड में व्यंग्यकार ने भारतीय टीवी समाचार के एक एंकर का भी मजाक उड़ाया जिसने कहा था कि मोदी एपिसोड के साथ ओलिवर ने खुद को ‘‘शर्मिंदा’’ किया है।

एम्मी अवॉर्ड विजेता शो के कुछ एपिसोड को हॉटस्टार पर भारतीय सब्सक्राइबरों के लिए हर मंगलवार की सुबह छह बजे प्रसारित किया जाता है। 25 फरवरी को सुबह छह बजे से हॉटस्टार के सब्सक्राइबरों के लिए ‘‘मोदी : लास्ट वीक टूनाइट विद जॉन ओलिवर’’ प्रसारित किया जाने वाला था लेकिन उस समय सिर्फ पिछले हफ्ते का शो ही दिखा।

ओलिवर ने कहा कि भारत में उनके दर्शकों ने सूचित किया कि वहां एपिसोड का प्रसारण नहीं हुआ। ओलिवर ने कहा, ‘‘कुछ हफ्ते पहले हमने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक स्टोरी की जिसे अर्नब गोस्वामी जैसे कट्टर मोदी समर्थकों ने पसंद नहीं किया जिन्हें भारत का टकर कार्लसन कहा जाता है...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह एपिसोड भारत में प्रसारित नहीं हुआ। हमारे कुछ दर्शकों ने सूचित किया कि हॉटस्टार ने भारत में इसे अपलोड नहीं किया। इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि भारत सरकार ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।’’ उन्होंने कहा कि हॉटस्टार ने खुद ही इसे सेंसर करने का निर्णय किया‘‘जो अच्छा नहीं है।’’ 

Web Title: John Oliver Slams Disney Streaming Platform for Censoring Last Week Tonight Disney Jokes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे