जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए। बाटला हाउस रिलीज के बाद से जमकर कमाई कर रही है। 88 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म की लगातार कमाई जारी है। फिल्म ने मंगलवार को लगभग 2 करोड़ रुपये और अपनी कमाई में जोड़ते हुए कुल आंकड़ा 88 करोड़ का हासिल कर लिया है। फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर ही रह गई है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन 15.55 करोड़, दूसरे दिन 8.84 करोड़, तीसरे दिन 10.90 करोड़, चौथे दिन 12 70 करोड़, पांचवे दिन 4.50 करोड़ और छठे दिन 4.26 करोड़ की शानदार कमाई की है।
फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए हैं। बाटला हाउस 19 सितंबर 2008 को हुए बाटला हाउस केस पर आधारित है। फिल्म में जॉन ने डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका निभाई है। जिन पर एक फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगता है। फिल्म में जॉन की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है।