पाकिस्तान में दिए बयान पर बोले जावेद अख्तर- 'जब यहां नहीं डरे तो वहां क्या डरेंगे'

By शिवेंद्र राय | Published: February 25, 2023 03:56 PM2023-02-25T15:56:04+5:302023-02-25T15:57:44+5:30

बीते दिनों पाकिस्तान में फैज फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए जावेद अख्तर ने कहा था कि मुंबई पर हमला करने आए आतंकी नार्वे या किसी और देश से नहीं आए थे। वो अब भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं। ऐसे में अगर किसी हिंदुस्तानी को इसकी शिकायत है तो पाकिस्तान के लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए।

Javed Akhtar reacts to the statement made in Pakistan regarding the Mumbai attack | पाकिस्तान में दिए बयान पर बोले जावेद अख्तर- 'जब यहां नहीं डरे तो वहां क्या डरेंगे'

जावेद अख्तर

Highlightsपाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर ने दी प्रतिक्रियाकहा- जब यहां नहीं डरे तो वहां क्या डरेंगेकहा- मुझे लगता है कि अब इस बारे में और बात नहीं करनी चाहिए

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हुए फैज फेस्टिवल के दौरान जावेद अख्तर ने मुंबई हमले के आरोपियों को लेकर बयान दिया था। पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को आईना दिखाने वाले बयान के कारण जावेद अख्तर ने खूब चर्चा बटोरी थी। अब जावेद अख्तर नें पहली बार भारत में इम मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब यहां नहीं डरे तो वहां क्या डरेंगे।

दरअसल जावेद अख्तर एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपनी बात को साफ तौर पर कहने से कभी पीछे नहीं हटा हूं। हालांकि ये मामला बहुत बड़ा हो गया है। ऐसा लग रहा है कि मुझे ऐसे आयोजनों में नहीं जाना चाहिए। मुझे लगता है कि अब इस बारे में और बात नहीं करनी चाहिए। मैं जब भारत लौटा तो ऐसा लगा जैसे मैंने वर्ल्ड वॉर 3 जीत लिया हो। इस पर मीडिया और बहुत सारे लोगों के रिएक्शन्स आने लगे। मुझे अपना फोन बंद करना पड़ा। मैं शर्मिंदा था ऐसा क्या कह दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं। क्या हमें चुप रहना चाहिए? नहीं न।"

जावेद अख्तर ने आगे कहा,  "मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। वहां के लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि मुझे वीजा क्यों दिया गया? मुझे याद रहेगा कि वो किस तरह का मुल्क है। मैं जिस देश में पैदा हुआ हूं, वहां मैं कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देता आ रहा हूं। वही देश, जहां मैं मरूंगा भी। तो ऐसे में डरने की क्या बात है? जब मैं यहां डरकर नहीं जी रहा हूं तो मैं वहां की चीजों को लेकर क्यों डरूं?"

बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान में फैज फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए जावेद अख्तर ने कहा था कि मुंबई पर हमला करने आए आतंकी नार्वे या किसी और देश से नहीं आए थे। वो अब भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं। ऐसे में अगर किसी हिंदुस्तानी को इसकी शिकायत है तो पाकिस्तान के लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए।

Web Title: Javed Akhtar reacts to the statement made in Pakistan regarding the Mumbai attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे