इरफान खान को अपनी मौते के बारे में 2 साल पहले ही पता चल गया था, नसीरुद्दीन शाह ने कहा- मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा

By अनिल शर्मा | Published: December 7, 2021 11:28 AM2021-12-07T11:28:49+5:302021-12-07T11:44:56+5:30

मौत के बारे में बात करते हुए नसीरुद्दीन ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मौत के बारे में ज्यादा सोचना कोई अच्छा अनुभव होता है। मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा है। 

irrfan Khan said i can see death approaching me naseeruddin shah on his friends ageing and death | इरफान खान को अपनी मौते के बारे में 2 साल पहले ही पता चल गया था, नसीरुद्दीन शाह ने कहा- मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा

इरफान खान को अपनी मौते के बारे में 2 साल पहले ही पता चल गया था, नसीरुद्दीन शाह ने कहा- मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा

Highlightsजब वे लंदन में अस्पताल में थे, उस वक्त उनसे कई बार फोन पर बात हुई थीः नसीरुद्दीन शाहइरफान ने कहा था कि 'मैं देख रहा हूँ कि मृत्यु निकट आ रही है': नसीरुद्दीननसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा है

मुंबईः नसीरुद्दीन शाह ने दिवंगत अभिनेता और अपने दोस्त इरफान खान को याद करते हुए कहा कि उनको अपनी मौत के बारे में 2 साल पहले ही पता चल गया था। उन्होंने कहा कि इरफान करीब दो साल से जानते थे कि ऐसा होने वाला है। मैंने उनसे कई बार फोन पर बात की थी।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में इरफान खान की मौत के बारे में बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि जब वे लंदन में अस्पताल में थे, उस वक्त उनसे कई बार फोन पर बात हुई थी। उनको मौत के बारे में पता था और यह आश्चर्यजनक था। यह एक वास्तविक सबक था कि उसने इससे कैसे निपटा।

नसीरुद्दीन शान ने कहा कि इरफान ने कहा था, 'मैं देख रहा हूँ कि मृत्यु निकट आ रही है और कितने लोगों को वह अवसर मिलता है?' उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे यमराज उनकी ओर आ रहे हैं और वे उसका स्वागत कर रहे हैं। बेशक, यह एक भयानक नुकसान था। लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं था। यह सिर्फ आपकी शारीरिक मशीनरी बंद हो रही थी। इस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है।

मौत के बारे में बात करते हुए नसीरुद्दीन ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मौत के बारे में ज्यादा सोचना कोई अच्छा अनुभव होता है। मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा है। मेरे दोस्त ओम पुरी और फारूख शेख का निधन तो मेरे लिए अनएक्सपेक्टेड था। बकौल नसीर, मेरे हिसाब से तो मौत किसी के भी सोचने के लिए सबसे गैरजरूरी चीज है और एक ऐसी चीज है जो हमारे दिमाग में नहीं आनी चाहिए। अभिनेता ने कहा कि मैं तो ऐसा नहीं करूंगा। जब मुझे जाना होगा तब मैं चला जाऊंगा. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं मैं जीवंत रहना चाहता हूं।

Web Title: irrfan Khan said i can see death approaching me naseeruddin shah on his friends ageing and death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे