लाइव न्यूज़ :

अपने फैंस के साथ ग्रुप में फोटो खिंचाते दिखे इरफान खान, वीडियो देखकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान

By मेघना वर्मा | Updated: April 11, 2019 13:43 IST

इरफान खान ने बीते साल 16 मार्च को अपनी बीमारी की जानकारी ट्व‍िटर पर साझा की थी।

Open in App

इरफान खान इन दिनों उदयपुर में अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में बिजी हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद इरफान खान के काम करने का ये जज्बा लोगों को काफी भा रहा है। वहीं उदयपुर में इरफान खान जब शूटिंग के बाद अपने फैंस से मिले तो लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। एक्टर अपने फैंस की भीड़ के साथ पोज देते भी दिखाई दिए। 

अंग्रेजी मीडियम के सेट से इरफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इरफान लोकल फैंस के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दिन की शूटिंग के पैक-अप होने के बाद उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस हफ्ते की शुरुआत में उनके काम पर वापस लौटने की खबर के बाद फैंस काफी खुश थे। 

वहीं कुछ दिनों पहले एक्टर ने ट्वीट करके अपने फैंस को दिल छू जाने वाला मैसेज दिया था। इरफान ने ट्वीट करके कहा- 'जीएमबी 1990 से जीएमबी की दूसरी कहानी सुनना फन होगा, मिस्टर चंपक जी के साथ जल्द ही आ रहा हूं फिर इंटरटेन करने सबको।' इरफान के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग बहुत दिनों से अपने चहेते कलाकार को स्क्रीन पर देखना चाह रहे थे। अब जल्द ही वो फिल्म में दिखाई देंगे। 

अंग्रेजी मीडियम के पहले लुक में इरफान मिठाई की दुकान के बाहर पीले रंग की शर्ट और पर्पल रंग की पैंट पहनकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय पहले शूटिंग के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें इरफान खान के साथ टीम के और भी मेंम्बर्स दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले अग्रेंजी मीडियम के क्लैपबोर्ड की फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। इरफान के साथ इस फोटो में सिनेमेट्रोग्राफर अनिल मेहता, को स्टार दीपक डोबरियाल और फिल्म के प्रड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर होमी दिखाई दे रहे हैं। 

 

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदन दिखाई देंगी। जो फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार निभाएंगी। एक्ट्रेस हाल ही में मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म में दिखाई दी थीं। वहीं इसके पहले सान्या मल्हौत्रा की फिल्म पटाखा में भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। खबर की मानें तो फिल्म में इरफान के अपोजिट करीना कपूर खान दिखाई देंगी। 

 

इरफान खान ने बीते साल 16 मार्च को अपनी बीमारी की जानकारी ट्व‍िटर पर साझा की थी। अब करीब 9 से 10 महीने तक चले इलाज के बाद इरफान खान ठीक हुए हैं। अब फ‍िर उन्‍होंने ट्व‍िटर के माध्‍यम से फैंस को शुक्र‍िया कहा है। उन्‍होंने उस सबको धन्‍यवाद किया है जो मुश्‍किल वक्‍त में उनके साथ किसी न किसी रूप में रहे। 

टॅग्स :इरफ़ान खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीइरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में स्टार को देख सकेंगे फैन्स

बॉलीवुड चुस्कीइरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड चुस्कीनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने संपत्ति विवाद खत्म करने के लिए अपने हिस्से आई पुश्तैनी संपत्ति भाईयों के नाम की

बॉलीवुड चुस्कीशाहरुख खान ने दिवंगत अभिनेता इरफान के बारे में कहा ऐसा, ट्विटर पर प्रशंसकों के सवाल के जवाब दिए

बॉलीवुड चुस्कीइरफान खान के बेटे होने का बाबिल खान को नहीं मिला कोई फायदा, कहा- मां नहीं मांगेगी फेवर, देने ही पड़ेंगे ऑडिशन

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने फिल्म धुरंधर की प्रशंसा में कहा- ‘वेरी वेल मेड’

बॉलीवुड चुस्कीSalman Personality Rights: सोशल मीडिया पर 3 दिन में होगी कार्रवाई, सलमान खान के व्यक्तित्व अधिकारों पर दिल्ली हाईकोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीसंगीतकार पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना?, कहा-मुझे नहीं लगता क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीद ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, ओटीटी, रिलीज डेट और पूरी जानकारी

बॉलीवुड चुस्कीजब एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' वाला टर्निंग पॉइंट