Irrfan khan death: इरफान खान का आखिरी इमोशनल ट्वीट, निधन से 17 दिन पहले दुनिया को सिखा गए प्यार के असली मायने

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 29, 2020 04:59 PM2020-04-29T16:59:02+5:302020-04-29T16:59:02+5:30

'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान हमें छोड़कर चले गए हैं इस बात पर फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं है

irrfan khan passes away this was his last emotional post on social media | Irrfan khan death: इरफान खान का आखिरी इमोशनल ट्वीट, निधन से 17 दिन पहले दुनिया को सिखा गए प्यार के असली मायने

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दियाइरफान खान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ। 53 साल के इरफान अपने फैंस को छोड़कर चले गए हैं। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। अब इरफान के निधन से हर कोई शोक में डूबा है। स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं।

'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान हमें छोड़कर चले गए हैं इस बात पर फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं है। सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले इरफान खान ने अंतिम पोस्ट में इमोशनल बाते लिखीं थीं।

इरफान का आखिरी ट्वीट

इरफान ने अपने जीवन का अंतिम ट्वीट 12 अप्रैल को किया था। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म की जानकारी दी थी। इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि , चंपक लाल के दिमाग की स्थिति, अंदर से प्यार और बाहर उसे कैसे दिखाएं इसकी कोशिश। साथ ही उन्होंने एक इमोजी और फिल्म को पोस्टर भी ट्वीट किया था।

किसी को नहीं पता था कि ये ट्वीट इरफान के जीवन का आखिरी होने वाला है। इसके बाद उनका फेवरेट एक्टर अपने फैंस के लिए अब कभी कोई ट्वीट नहीं कर पाएगा।

बता दें कि इरफान खान को पेट के संक्रमण के बाद मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। इरफान खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। उनकी 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। हालांकि, लॉकडाउन के कारण वह मां के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सके थे

 

Web Title: irrfan khan passes away this was his last emotional post on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे