इरफान खान ने निधन से पहले इस तरह से की कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद, नहीं चाहते थे किसी को इस बात की लगे भनक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 30, 2020 03:53 PM2020-05-30T15:53:10+5:302020-05-30T15:53:10+5:30

Irrfan Khan Donate Money For Needy: इरफान खान से जुड़ी नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि मरने से पहले वो जरूरतमंदों के लिए एक खास नेक काम करके गए हैं...

irrfan khan donate money for needy people affected by covid 19 | इरफान खान ने निधन से पहले इस तरह से की कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद, नहीं चाहते थे किसी को इस बात की लगे भनक

इरफान ने यूं की थी लोगों की मदद (फाइल फोटो)

Highlightsइरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को अंतिम सांस ली थी।लॉकडाउन के कारण सिर्फ परिवार की मौजूदगी में इरफान का अंतिम संस्कार किया गया।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार अभिनेताओं में शुमार इरफान खान (Irrfan Khan) ने 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ पूरा देश शोक में डूबा गया था। इरफान खान की गिनती बी-टाउन के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। उन्हें आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) में देखा गया, जिसमें उन्होंने एक हलवाई की भूमिका निभाई थी। इरफान के निधन से हर कोई हैरान रह गया था।

 कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सिर्फ परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब इरफान खान से जुड़ी नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि मरने से पहले वो जरूरतमंदों के लिए एक नेक काम करके गए। टाइम्स की खबर के अनुसार इरफान खान ने कोरोना वायरस के कारण प्राभवित लोगों की मदद की थी।

इस दुनिया से जाने से पहले इरफान ने आर्थिक मदद की थी। इस बात का खुलासा इरफान के एक दोस्त ने किया है।इरफान खान के जयपुर में रहने वाले करीबी दोस्त जियाउल्लाह ने इस बारे में बताया है। एक्टर के दोस्त का कहना है कि कोरोना वायरस की स्थिति में हम लोगों की मदद के लिए पैसा जमा कर रहे थे।

जब  जब हमने उनके भाई से बात की तो इरफान खान भी मदद करने के लिए तैयार हो गए। यहां तक कि इरफान ने गरीब लोगों के लिए धन की मदद करते वक्त एकमात्र शर्त ये रखी थी कि किसी को पता ना चले उन्होंने मदद की है। इरफान का मानना था कि लोगों की मदद करना केवल महत्वपूर्ण है। लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे तो इस बात का खुलासा कर रहा हूं।

दोस्त ने कहा है कि  यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी को बताएं कि इस तरह के भी लोग हैं। इरफान खान के बचपन के दोस्त ने यह भी बताया कि उन्हें पतंग उड़ाने का त्योहार बहुत पसंद था। इरफान के निधन को अब एक महीना हो गया है।

इरफान की पत्नी सुतापा ने हाल ही में बेहद इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लोग इस पर तरह तरह से कमेंट करके इरफान को फिर से याद कर रहे हैं। मरने से पहले वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त थे। इस बीमारी के बारे में उन्हें साल 2018 में पता चला था, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी थी

 

Web Title: irrfan khan donate money for needy people affected by covid 19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे