Laapataa Ladies: किरण राव की 'लापता लेडीज' सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं आप, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्मेकर ने दिया तोहफा

By अंजली चौहान | Published: March 8, 2024 11:05 AM2024-03-08T11:05:05+5:302024-03-08T11:07:18+5:30

किरण राव की लापता लेडीज को अब सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं।

International Women's day Laapataa Ladies You can watch Kiran Rao's Laapataa Ladies for just Rs 100 the filmmaker gave a gift on the occasion of International Women's Day | Laapataa Ladies: किरण राव की 'लापता लेडीज' सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं आप, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्मेकर ने दिया तोहफा

Laapataa Ladies: किरण राव की 'लापता लेडीज' सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं आप, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्मेकर ने दिया तोहफा

Laapataa Ladies:फिल्ममेकर किरण राव की लापता लेडीज रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। इन दिनों हर तरफ लापता लेडीज की चर्चा चल रही है। इस बीच, आज यानी 8 मार्च 2024 को इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर किरण राव ने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, किरण राव ने लापता लेडीज की टिकट के दाम घटा दिए हैं और अब दर्शक मात्र 100 रुपये में फिल्म देख सकते हैं। 

महिला दिवस पर देशभर के सिनेमाघरों में टिकट की कीमतें घटाकर ₹100 करने की यह अनूठी पहल फैन्स को काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इस जानकारी के सामने आने के बाद से इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है। 

किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, 'लापता लेडीज' ने 1 मार्च, 2024 को रिलीज होने के बाद से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी है। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म एक पुरस्कार विजेता पर आधारित एक आकर्षक कहानी का वादा करती है। कहानी बिप्लब गोस्वामी द्वारा लिखी गई है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं।

बता दें कि फिल्म की कहानी ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों पर एक हास्य कहानी है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं। निर्मल प्रदेश नामक एक काल्पनिक राज्य में स्थापित, लापता लेडीज दो दुल्हनों फूल और पुष्पा की कहानी है, जो गलती से ट्रेन में बदल जाती हैं। एक को दूल्हा अपने साथ घर ले जाता है, जबकि दूसरे को रेलवे स्टेशन पर फंसा छोड़ दिया जाता है।

Web Title: International Women's day Laapataa Ladies You can watch Kiran Rao's Laapataa Ladies for just Rs 100 the filmmaker gave a gift on the occasion of International Women's Day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे