जब माइकल जैक्सन ने बप्पी दा से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो में बुला कर दिया था सम्मान

By वैशाली कुमारी | Published: November 27, 2021 06:48 PM2021-11-27T18:48:24+5:302021-11-27T18:51:47+5:30

27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में जन्मे बप्पी की पहचान एक बेहतरीन गायक और ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में कई हिट सॉन्ग गाए हैं।

Indian pop king turned 67, know the story on his birthday when Michael Jackson was impressed and called on the show | जब माइकल जैक्सन ने बप्पी दा से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो में बुला कर दिया था सम्मान

जब माइकल जैक्सन ने बप्पी दा से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो में बुला कर दिया था सम्मान

Highlightsशुरुआती संघर्ष के बाद सन् 1975 में आई फिल्म 'ज़ख्मी' से उन्हें गायक के तौर पर पहचान मिलीबप्पी दा की गायन शैली को न केवल देश ने बल्कि दुनियाभर में पसंद किया गया

पॉप म्यूजिक के शौकीन हैं और बप्पी लाहिड़ी को ना जानते हो ऐसा हो ही नहीं सकता। पॉप सिंगिंग की दुनियां में माइकल जैक्सन सबसे बड़ा नाम है तो वहीं भारत में पॉप म्यूजिक बप्पी लाहिड़ी के नाम से पहचानी जाती है।

बॉलीवुड को डिस्को और रॉक म्यूजिक से परिचित करवाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में जन्मे बप्पी की पहचान एक बेहतरीन गायक और ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में कई हिट सॉन्ग गाए हैं।

बप्पी लाहिड़ी के जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को। बप्पी को संगीत की शिक्षा जन्म से ही मिली। उनके पिता अपरेश लाहिड़ी एक बंगाली गायक तो उनकी मां बंसरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं। 

शुरुआती संघर्ष के बाद सन् 1975 में आई फिल्म 'ज़ख्मी' से उन्हें गायक के तौर पर पहचान मिली। इसके बाद तो बप्पी का जादू ऐसा चला की एक वो दिन और एक आज का दिन है, उनके गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।

बप्पी दा की गायन शैली को न केवल देश ने बल्कि दुनियाभर में पसंद किया गया। और तो और एक दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का श्रेय भी बप्पी दा के नाम है।  

बीच के कुछ साल गायकी से दूरी बनाने के बाद साल 2011 में  उन्होंने विद्या बालन की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में ऊ ला ला गाना गाया जो सुपरहिट हुआ। इस गाने से उन्होंने फिर बॉक्स आफिस पर सन सनी मचा दी। उनकी गायकी का ही कमाल था कि किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन भी बप्पी दा से काफी प्रभावित थें, और तो और माइकल जैक्सन ने मंबई में आयोजित अपने शो में बप्पी दा को आमंत्रित भी किया था।

Web Title: Indian pop king turned 67, know the story on his birthday when Michael Jackson was impressed and called on the show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे