लाइव न्यूज़ :

स्वतंत्रता दिवस विशेषः बॉलीवुड की जबरदस्त फिल्में जो हर भारतीय में भर देती हैं जोश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 14, 2018 04:50 IST

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था और इस आजादी को कोई भुला नहीं सकता है। ये दिन हर देशवासी के लिए एक पर्व के समान है।

Open in App

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था और इस आजादी को कोई भुला नहीं सकता है। ये दिन हर देशवासी के लिए एक पर्व के समान है।  बॉलीवुड ने इस खास दिन को अलग अलग रूपों में पर्दे पर पेश किया है। वहीं, हम भी बचपन से आज़ादी के लड़ाई के कई किस्से हमें बता चुके हैं लेकिन इन किस्सों को बड़े पर्दे पर देखने का अपना ही रोमांच होता है। किसी ने सही ही कहा है कि सिनेमा और साहित्य समाज का आईना होता है। आज हम जानते हैं बॉलीवुड की वो फिल्में जिनको देश हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

शहीद

1965 में भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म शहीद बनीं। इस फिल्म को देख उस समय के फैंस थिएटर में जमकर रोए थे। इस फिल्म में अमर शहीद राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ के गीत थे। वहीं, शहीद भगत सिंह के जबरदस्त रोल में मनोज कुमार नजर आए थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रामाणिक फिल्म है। ये फिल्म आज तक फैंस को रोमांचित करती है।

बॉर्डर

बार्डर1997 में रिलीज हुई थी ये फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म में बड़े ही नायाब तरीके से भारतीय सेना के महान पराक्रम और दुश्मनों को पस्त करने को पेश किया गया था।  फिल्म में भारतीय सेना के मुट्ठी भर सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था।इस फिल्म के डायरेक्टर भी जेपी दत्ता ही थे और कई बेहतरीन कलाकरों ने इसमें अभिनय की छाप छोड़ी थी। वहीं, इस फिल्म के गाने आज कर फैंस को जुबांन पर हैं।

मंगल पांडे: द राइजिंग

20015 में आई फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ क्रांतिकारी मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म में उनके संघर्षों को पेश किया गया था। मंगल पांडे को 1857 में ब्रिटिश ऑफीसरों पर हमले के लिए जाना जाता है और इसे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का आगाज भी कहा जाता है। इतना ही नहीं इस फिल्म में  'भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम, 'या' सिपाही विद्रोह के रूप को पेश किया गया था। आमिर खान फिल्म में मंगल पांडे के रोल में नजर आए थे।

लक्ष्य

ये फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित थी, हांलाकि ये काल्पनिक कहानी पर थी लेकिन सेना के जोश पर पर्दे पर फिल्म के जरिए पेश किया गया था। 2004 में आई लक्ष्य को फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था। मुख्य रोले में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी हैं. ऋतिक लेफ्टिनेंट करण शेरगिल (बाद में कार्यवाहक कप्तान) थे। जो अपनी टीम का नेतृत्व कर आतंकवादियों पर जीत पाते हैं।

लीजेंड ऑफ भगत सिंह

2002 में राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ को भला फैंस कैसे भूल सकते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से देश की आजादी के लिए भगत सिंह ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था।

और भी ना जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं जो सिने जगत में देश भक्ती को पेश करती हैं। रंग दे बसंती, सरफरोस, एलओसी, उपकार, जैसी अनगित फिल्में फैंस को आज भी रोमांचित करती हैं।

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: बिहार के सीवान जिले के प्राथमिक विद्यालय सरसैया हिंदी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक ने लगवाए बच्चों से ‘जिन्ना जिंदाबाद’ के नारे

ज़रा हटकेछत्रपति संभाजीनगर में मांस पर बैन?, विरोध में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने की बिरयानी पार्टी, 15 और 20 अगस्त को बूचड़खाना और मांस बेचने वाली दुकान बंद

भारतक्या है ‘सुदर्शन चक्र’?, इजराइल की ‘आयरन डोम ऑल-वेदर’ वायु रक्षा प्रणाली की तर्ज पर काम

कारोबारलो जी असर, सिर्फ दो कर स्लैब, सस्ते होंगे समान, जीएसटी को लेकर मोदी सरकार ने तैयार किया प्लान

भारतJK Kishtwar Cloudburst: ऐसा लगा कोई विस्फोट हुआ हो?, प्रत्यक्षदर्शी ने भयावहता बयां की, मृतकों की संख्या बढ़कर 60 और 100 से अधिक लोग घायल

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया