IIFA 2025: शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित करेंगे परफॉर्म?, रिहर्सल का वीडियो वायरल, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 9, 2025 16:31 IST2025-03-09T16:29:28+5:302025-03-09T16:31:21+5:30
IIFA 2025: "एक दो तीन" ("तेजाब"), "टम्मा टम्मा" ("थानेदार") और "काहे छेड़" ("देवदास") जैसे लोकप्रिय गानों पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

file photo
IIFA 2025: शाहरुख खान आज रात (9 मार्च) IIFA 2025 में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके साथ परफॉर्म करने वाली स्टार्स की लाइनअप में माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं। दोनों स्टेज शेयर करेंगे और 1997 की अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल तो पागल है के गाने कोई लड़की है को फिर से रिक्रिएट करेंगे। आज रात की परफॉर्मेंस का रिहर्सल वीडियो वायरल हो रहा है। दिल तो पागल है का बैकस्टेज रिहर्सल वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में शाहरुख और माधुरी दीक्षित कोई लड़की है के हुक स्टेप्स को परफैक्ट करते नजर आ रहे हैं।
OMG Nostalgia! Shah Rukh Khan and Madhuri Dixit to perform on this song from Dil To Pagal Hai at #IIFA2025 .#ShahRukhKhanpic.twitter.com/MQPT9HhoTC
— ℣ (@Vamp_Combatant) March 8, 2025
मेरे लिए ‘साधना’ के समान है नृत्य: माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए नृत्य किसी ‘साधना’ के समान है। माधुरी दीक्षित आईफा के मंच पर रविवार को नृत्य प्रस्तुति देने वाली हैं। जयपुर में शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत हुई और इसका समापन रविवार को होगा। मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पारंगत कथक नृत्यांगना भी हैं उन्होंने "एक दो तीन" ("तेजाब"), "टम्मा टम्मा" ("थानेदार") और "काहे छेड़" ("देवदास") जैसे लोकप्रिय गानों पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
माधुरी ने कहा, "नृत्य मेरे लिए साधना के समान है। मैं इस बार अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह जयपुर में हो रहा है। मेरी प्रस्तुति में यहां की मिट्टी की खुशबू होगी इसलिए मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।" इस कार्यक्रम में माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि आईफा फिल्म जगत को हर साल एक साथ आने का मौका देता है। माधुरी ने कहा, "हम यहां एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। मेरा आईफा से बहुत पुराना रिश्ता है।" अभिनेत्री आखिरी बार 2024 की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म "भूल भुलैया 3" में नजर आई थीं।