वाजिद खान के निधन से सलमान खान की आंखें नम, शोक व्यक्त कर कहा- मेरे मन में हमेशा प्यार, इज्जत बनी रहेगी...

By भाषा | Published: June 1, 2020 02:59 PM2020-06-01T14:59:47+5:302020-06-01T15:01:20+5:30

अब मशहूर संगीतकार वाजिद खान भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वाजिद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। ऐसे में सलमान खान ने दुख व्यक्त किया है।

I will always remember you and your talent: Salman mourns the passing of Wajid Khan | वाजिद खान के निधन से सलमान खान की आंखें नम, शोक व्यक्त कर कहा- मेरे मन में हमेशा प्यार, इज्जत बनी रहेगी...

वाजिद के निधन पर सलमान खान ने व्यक्त किया शोक

Highlightsसलमान खान ने अपने करीबी मित्र और संगीतकार वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त कियावाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करीबी मित्र और संगीतकार वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। वाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अपने भाई साजिद के साथ वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों जैसे “वांटेड”, “दबंग” और “एक था टाइगर” में संगीत दिया था।

सलमान ने ट्वीट किया, “वाजिद तुम्हारे लिए और तुम्हारे हुनर के लिए मेरे मन में हमेशा प्यार, इज्जत बनी रहेगी। तुम्हें हमेशा याद रखूंगा। तुम्हारी खूबसुरत रुह को शांति मिलेl” वाजिद 42 वर्ष के थे। उन्हें पहले से किडनी संबंधी परेशानियां भी थीं। वाजिद के भाई साजिद खान ने उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’’

वाजिद ने सलमान के मशहूर गाने “मेरा ही जलवा”, “फेविकोल से” और अक्षय कुमार की फिल्म “राउडी राठौड़” के गीत “चिंता ता चिता चिता” जैसे कई सुपरहिट गीतों को संगीतबद्ध किया था। उन्होंने हाल ही में सलमान के गाने “प्यार करोना” और “भाई-भाई” को संगीतबद्ध किया था जिसे लॉकडाउन में सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

साजिद-वाजिद भाइयों की जोड़ी ने ही सलमान द्वारा संचालित रियेलिटी शो बिग बॉस के चौथे और छठें संस्करण के टाइटल ट्रैक को संगीत दिया था।

Web Title: I will always remember you and your talent: Salman mourns the passing of Wajid Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे