Jacqueline Fernandez: 'भारत में मेरी गहरी जड़ें हैं, 2009 से कर चुकाने वाली निवासी हूं', जैकलीन ने अदालत से कहा

By रुस्तम राणा | Updated: September 26, 2022 18:00 IST2022-09-26T17:52:35+5:302022-09-26T18:00:32+5:30

अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को अंतरिम जमानत दे दी।

I have deep roots in India, a tax-paying resident since 2009 says Jacqueline to court | Jacqueline Fernandez: 'भारत में मेरी गहरी जड़ें हैं, 2009 से कर चुकाने वाली निवासी हूं', जैकलीन ने अदालत से कहा

Jacqueline Fernandez: 'भारत में मेरी गहरी जड़ें हैं, 2009 से कर चुकाने वाली निवासी हूं', जैकलीन ने अदालत से कहा

Highlightsउन्होंने कोर्ट के सामने सुकेश की साजिश में शामिल होने से इनकार कियादिल्ली कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को अंतरिम जमानत दी

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकसीन फर्नांडिज ने सोमवार को कोर्ट से कहा कि भारत में उनकी गहरी जड़ें हैं और वह यहां 2009 से टैक्स भरने वाली निवासी हैं। साथ ही उन्होंने कोर्ट के सामने सुकेश की साजिश में शामिल होने से इनकार किया है।

अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को अंतरिम जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने फर्नांडिज को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर राहत देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर की तारीख तय की। 

इससे पहले, 31 अगस्त को न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए फर्नांडिज को अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले की जांच के संबंध में कई बार फर्नांडिज को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। 

ईडी के पहले आरोप पत्र और एक पूरक आरोप पत्र में आरोपी के रूप में उनका उल्लेख नहीं था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडिज और अभिनेत्री नोरा फतेही के बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था। ईडी के मुताबिक, फर्नांडिज और फतेही को चंद्रशेखर की तरफ से लग्जरी कारें और अन्य महंगे उपहार मिले थे, जिसके सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई। 

ईडी ने कहा कि फर्नांडिज के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जिनमें उन्होंने चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी। एजेंसी के अनुसार फतेही के बयान 13 सितंबर और 14 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे और उन्होंने भी कथित ठग व उनकी पत्नी अभिनेत्री लीना पॉलोज से उपहार प्राप्त करने की बात कबूल की थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: I have deep roots in India, a tax-paying resident since 2009 says Jacqueline to court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे