एक्टर परेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्य करते रहते हैं। अब हाल ही में परेश ने गोरखपुर के डॉक्टर कफील से माफी मांग की है। करीब दो साल पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से करीब 60 बच्चों की मौत के बाद कफील को परेश रावल ने दीमक गैंग कहा था।
अब हाल ही में जांच के बाद डॉक्टर कफील को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। इसी पर परेश रावल ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी है। ये ट्वीट परेश का सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छा गया है।
परेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर कोई गलत हो तो माफी मांगने में शर्म नहीं करनी चाहिए। इस तरह से सभी के सामने परेश ने अपनी गलती को स्वीकार किया है। उनको लगता है कि उस वक्त क्या गया उनका ट्वीट गलत था।
परेश द्वारा दीमक कहे जाने पर कफील के कड़ी आपत्ति भी जाहिर की थी और कहा था कि उनको मांफी मांगनी चाहिए। कफील ने ट्वीट करते हुए कहा था कि दीमक कह सारे भारतियों को गाली दी आप माफ़ी माँगे।