'वलीमाई' में एक्शन सीक्वेंस करेंगी हुमा कुरैशी?, इस अंदाज में आईं नजर कि फैंस रह जाएंगे हैरान
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 19, 2020 07:48 IST2020-03-19T07:48:58+5:302020-03-19T07:48:58+5:30
रजनीकांत के साथ 'काला' से तमिल में शानदार डेब्यू करने के बाद, हुमा कुरैशी अपनी अगली फिल्म 'वलीमाई' से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

'वलीमाई' में एक्शन सीक्वेंस करेंगी हुमा कुरैशी?, इस अंदाज में आईं नजर कि फैंस रह जाएंगे हैरान
हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'वलीमाई' की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में वह अजित कुमार की प्रेमिका की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग चेन्नई चल रही है और इसमें हुमा एक्शन करने वाली हैं.
इसके लिए उन्होंने बाइक चलाना भी सीख लिया है. हाल में हुमा राउड़ी अंदाज में बाइक चलाती नजर आईं. उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे. हुमा की बाइक राइडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.
इनमें से एक तस्वीर को शेयर करते हुए हुमा ने लिखा, ''बाइक चलाने की कला और अपने डर को जीतते हुए.'' एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ''जिंदगी का मतलब हर दिन नई चीजों को सीखना है और अपने डर पर पर जीत प्राप्त करना है.''