ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद काफी समय से चल रहा है। लेकिन अब रोशन परिवार का विवाद सबके सामने आ गया है। हाल ही ऋतिक की बहन सुनैना ने अपने भाई और पिता के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। जिसका सपोर्ट कंगना और उनकी बहन ने भी किया है। ऐसे में अब ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान रोशन परिवार से पक्ष में उतर आई हैं।
हाल ही में सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख ऋतिक और रोशन परिवार को सपोर्ट किया है। सुजैन ने लिखा, ''मेरे अनुभव के अनुसार पर मेरे जीवन का एक हिस्सा इस परिवार के काफी करीब होने के नाते मैं सुनैना को बेहद प्यारी, केयरिंग पर्सन के रूप में जानती हूं जो एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में हैं।
सुजैन मे कम शब्दों में ही बहुत कुछ कहने की कोशिश की है कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक की फैमिली के बारे में एक बार फिर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। रंगोली ने कई ट्वीट कर ऋतिक के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।