टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हुआ फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर, सीरियस लुक में दिखे ऋतिक रोशन

By विवेक कुमार | Updated: September 5, 2018 10:57 IST2018-09-05T10:51:06+5:302018-09-05T10:57:32+5:30

'सुपर 30' पटना के मैथ टीचर आनंद कुमार की जीवन पर आधारित है। सुपर-30 कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है।

Hrithik Roshan starrer film super 30 posters out | टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हुआ फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर, सीरियस लुक में दिखे ऋतिक रोशन

टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हुआ फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर, सीरियस लुक में दिखे ऋतिक रोशन

मुंबई, 5 सितम्बर: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' का पहला लुक रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में ऋतिक आईआईटी की कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे। खास बात यह है कि ऋतिक ने फिल्म के तीन पोस्टर्स ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। फिल्म के इस पोस्टर में सीरियस लुक में दिख रहे ऋतिक मूछ और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

पोस्टर में 'अब राजा का बेटा, राजा नहीं बनेगा' टैगलाइन लिखी हुई है। वहीं नीचे की तरफ कई लड़के हाथों में गुलेल लेकर निशाना साधते दिख रहे हैं। पोस्टर में मैथ के कई सारे फॉर्म्युले और इक्वेशन भी नजर आ रहे हैं।


खास बात यह है कि सुपर 30 का पोस्टर टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हुआ है। बता दें कि 'सुपर 30' पटना के मैथ टीचर आनंद कुमार की जीवन पर आधारित है। सुपर-30 कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है। इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से भी ज्यादा बच्चे आईआईटी में पहुंच चुके हैं।   फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। 


सुपर 30 में चुने गए छात्रों को पूरे साल पटना में ही रहकर पढ़ाई करनी होती है और उनकी कोचिंग से लेकर रहने, खाने-पीने और किताबों तक का खर्चा सुपर 30 संस्थान द्वारा ही दिया जाता है।


2002 में जब सुपर 30 को शुरू किया गया था तब 30 में से 18 छात्रों को सफलता मिली थी उसके बाद धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ता गया और 2008 में पहली बार संस्थान के 30 के 30 बच्चों ने आईआईटी परीक्षा को पास किया था। इसके बाद वर्ष 2017 में भी सभी 30 बच्चों ने आईआईटी परीक्षा को पास किया था। 

बता दें कि आनंद कुमार इस कोचिंग के लिए कोई सरकारी या प्राइवेट मदद नहीं लेते और अपने खर्च पर ही संस्थान में बच्चों को कोचिंग देते हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में ऋतिक के अलावा एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी हैं।

Web Title: Hrithik Roshan starrer film super 30 posters out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे