मुंबई, 21 जुलाई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयार्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं। इस मुश्किल दौर में सोनाली के साथ उनका पूरा परिवार और बॉलीवुड उनके साथ है जो उनका हौसला बढ़ा रहा है। सोनाली ने सोशल मीडिया के जरिये खुद को कैंसर होने की खबर दी थी। इस खबर से हर कोई सन्न रह गया था।
सोशल मीडिया के जरिये सोनाली अपने फैन्स को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में सोनाली ने कीमोथेरपी के लिए अपने बाल कटाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था। जो कि काफी वायरल हुआ था।
सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बात भी बताई थी कि उनके और उनके पति के लिए यह खबर अपने बेटे रणवीर को देना कितना मुश्किल था और रणवीर ने कितने साहस के साथ इस बात को स्वीकार किया।
अब सोनाली के इस पोस्ट पर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपना रिऐक्शन दिया है। ऋतिक ने रणवीर के बारे में लिखा है, 'वह विशिष्ट है। पता नहीं, मुझे कौन ज्यादा हैरान करता है, तुम वो या गोल्डी।'
बता दें कि सोनाली बेंद्रे और ऋतिक रोशन की फैमिली काफी करीब हैं। सोनाली के अलावा इरफान खान भी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं।