ऋतिक ने चेताया, ये वक्त निकल गया तो..!ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को कोरोना के प्रति सचेत किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहें.
उन्होंने कहा, ''सभी विशेष रूप से अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें. हर एक घंटे में अपने हाथ धोते रहें. अपने आप को साफ रखने की सख्त जरूरत है. यही वो समय है जब आपको पार्टियों में शामिल नहीं होना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है.
ये वक्त बहुत नाजुक है और अगर ये वक्त हमारे हाथों से निकल गया तो न जाने क्या हो जाएंगा. इसलिए थोड़ा ख्याल रखें. इस मुश्किल घड़ी में हम सब जिम्मेदार बनते हैं. इस वायरस से लड़ते हैं. हम सब साथ हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. ऑल द बेस्ट, लव यू ऑल.''