फिल्म फाइटर की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, सरकारी टीचर संभालेंगे लॉ एंड ऑर्डर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 8, 2023 14:57 IST2023-02-08T14:53:43+5:302023-02-08T14:57:37+5:30
एसडीएम का कहना था कि 7 से 11 फ

(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
जम्मू: डायरेक्टर सिद्धार्थ आंनद द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म फाइटर की शूटिंग के लिए दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। खबर यह नहीं है कि फिल्म की टीम और सितारे कश्मीर में शूटिंग के लिए आए हैं बल्कि खबर यह है कि पहली बार सरकारी अध्यापकों को फिल्म की शूटिंग में लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा देते हुए उन्हें ड्यूटी मेजिस्ट्रेट बनाया गया है।
इसकी पुष्टि पहलगाम के सब डिविजनल मेजिस्ट्रेट अर्थात एसडीएम ने भी कही है। एसडीएम का कहना था कि 7 से 11 फरवरी के चार दिनों की शूटिंग के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की समस्या से निपटने की खातिर सात सरकारी अधिकारियों को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट बनाया गया है। हालांकि वे इसके प्रति कोई कमेंट नहीं करते थे कि पहली बार सरकारी अध्यापकों को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट क्यों बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये सभी सातों सरकारी अध्यापक अर्थात ड्यूटी मेजिस्ट्रेट विभिन्न स्थानों पर होने वाली शूटिंग की रिपोर्ट पहलगाम के तहसीलदार को देंगें और साथ ही हर घंटे की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ भी साझा करेंगे। अभी तक कश्मीर में होने वाली फिल्मों की शूटिंगों में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या से निपटने की खातिर हमेशा ही पुलिस को ऐसी ड्यूटी सौंपी जाती रही है जबकि पहले किस्म के प्रयोग में सरकारी अध्यापकों को अपने काम से हटा कर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की भूमिका में तैनात करने पर सभी हैरान जरूर थे।