बॉलीवुड एक्टर लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। जिस तरह से उन्होंने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की मदद की। उन्हें उनके घर तक पहुंचाया, लोग उनके इस दरियादिली के मुरीद हो चुके हैं। ऐसे में कोई भी उनको प्यार करने वाला उनके साथ कुछ बुरा होता हुआ नहीं देखना चाहता।
ऐसा ही कुछ तेलंगाना के एक गांव में हुआ। जहां एक बच्चा फिल्म में अपने मसीहा को पीटता हुआ देख काफी गुस्सा हो गया और टीवी ही तोड़ डाली। ये वाकया तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के न्यालकली गांव में हुआ। जहां एक परिवार साथ बैठकर तेलुगु चैनल पर सोनू सूद की फिल्म डूकुडु देख रहा था। फिल्म में सोनू सूद निगेटिव तो महेश बाबू हीरो के रोल में थे। फिल्म में अचानक एक सीन आता है जिसमें सोनू सूद को महेश बाबू पिटते नजर आते हैं। सोनू सूद को पिटता देख बच्चे को बर्दाश्त नहीं हुआ और फिर टीवी ही तोड़ दी।
टीवी तोड़ने के दौरान बच्चे ने कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई सोनू सूद को मारने की। यह मुझे स्वीकार्य नहीं। ये मैं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। बच्चे के अंकल ने उससे पूछा कि तुम सोनू सूद के बारे में कैसे जानते हो? बच्चे ने जवाब दिया का क्या उसने लॉकडाउन में लोगों की मदद नहीं की?
इस खबर को देख सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके वीडियो को शेयर कर लिखा- अरे अपना टीवी मत तोड़ो। उसके पिता फिर नई टीवी खरीदने के लिए बोलेंगे। सोनू सूद ने एक अखबार की कटिंग को भी शेयर किया है और लिखा है- और लो पंगा।