'पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं', हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म 'मासूम सवाल' की पूरी टीम के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, जानिए मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2022 15:04 IST2022-08-08T14:53:53+5:302022-08-08T15:04:36+5:30

साहिबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Hindu Rashtra Navnirman Sena filed a complaint against masoom sawal folm team know the matter | 'पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं', हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म 'मासूम सवाल' की पूरी टीम के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, जानिए मामला

'पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं', हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म 'मासूम सवाल' की पूरी टीम के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, जानिए मामला

Highlightsफिल्ममेकर पर 'सनातन धर्म' के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया हैशिकायतकर्ता ने सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर को लेकर आपत्ति जताई है

गाजियाबादः फिल्म 'मासूम सवाल' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की जहां लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं इसके पोस्टर पर विवाद छिड़ गया है। गाजियाबाद जिले की पुलिस ने सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर के चलते विवादों में आई हिंदी फिल्म ''मासूम सवाल'' के निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा की गई शिकायतों के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिल्ममेकर पर 'सनातन धर्म' के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

साहिबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर प्रकाशित की है, जो फिल्म के पोस्टर पर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि निर्माता के इस कृत्य से 'सनातन धर्म' के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे उत्तर प्रदेश और पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।

फिल्म के प्रदर्शन वाले सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ाई गई

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आरोपी फिल्म निर्माता और उनकी टीम ने देश में बहुत ही सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की। इस बीच, शिकायतकर्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साहिबाबाद और गाजियाबाद शहर के दो सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने उन सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां 'मासूम सवाल' दिखाई जा रही है। सीओ ने कहा कि गलती करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी और यदि कोई शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने दावा किया कि कानून- व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाएगी।

Web Title: Hindu Rashtra Navnirman Sena filed a complaint against masoom sawal folm team know the matter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे