102 Not Out Box Office Collection Day 1 : पहले दिन अमिताभ बच्चन - ऋषि कपूर की फिल्म कमा सकती है 2 करोड़!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 5, 2018 17:56 IST2018-05-04T11:01:33+5:302018-05-05T17:56:18+5:30
102 Not Out Box Office Collection Prediction: 102 नॉट ऑउट बॉलीवुड के दो दिग्गज हीरो अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की एक मनोरंजक मूवी है जो कि पूरे देश में 4 मई को रिलीज़ हुई है. बजट देखते हुए मूवी का प्रॉफिट में आना तय माना जा रहा है.

Hindi Movie 102 Not Out Box Office Collection Day 1| 102 नॉट ऑउट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
102 नॉट ऑउट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत मूवी 102 नॉट ऑउट, इस शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज़ हुई है. दिग्गज एक्टर्स की उपस्थिति और सकारात्मक रिव्यू के चलते मूवी द्वारा बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. अनुमान के अनुसार मूवी पहले दिन 1.75 करोड़ से 2 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: 102 Not Out Movie Review: अमिताभ बच्चन कर देंगे दर्शकों को क्लीन बोल्ड
102 नॉट आउट में क्या है ख़ास?
लीविंग लीजेंड बन चुके अमिताभ बच्चन और उनके साथ चार दशकों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय ऋषि कपूर को पर्दे पर लाजवाब अभिनय करते देखना ही अपने आप में फिल्म देखने के लिए काफी है। अमिताभ ने जिस तरह फिल्म में 75 साल के बेटे के 102 साल के बाप का रोल किया है उससे उन्हीं की फिल्म शहंशाह का डॉयलॉग याद आता है, "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह।" ऋषि कपूर ने भी फिल्म में अमिताभ का साथ बखूबी निभाया है। अमिताभ और ऋषि के चाहने वालों को दोनों को साथ देखकर अमर अकबर एंथोनी, कभी-कभी, नसीब और कूली जैसी फिल्मों की याद आएगी जिनमें इन दो अभिनेताओं ने साथ-साथ अभिनय किया था।
102 नॉट आउट का मैसेज-
एक लाइन में कहें तो फिल्म का संदेश सीधा और सरल है, जिंदगी जिंदादिली का नाम है। आदम उम्र से नहीं बल्कि अपनी सोच से बूढ़ा होता है। इसलिए जीना काफी नहीं जिंदादिली से जीना जरूरी है।
जरूर पढ़ें: 102 नॉट आउट Vs एवेंजर Box Office Collection: इनफिनिटी वॉर ने दी अमिताभ-ऋषि की जोड़ी को पटखनी